अब छोड़ दो शर्माना

Webdunia
ND
ND
संकोची स्वभाव और शर्मीलापन लोगों की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। यह ऐसी समस्या है जिसका शिकार एक बार व्यक्ति बचपन में हो जाए तो ताउम्र उससे निकलने में परेशानी होती है इसलिए इससे निकलना बचपन में ही जरूरी बन जाता है। शर्मीला व्यक्ति कई बार हार का स्वाद सिर्फ इसलिए चखता है कि वह अपने आप को ठीक से प्रस्तुत नहीं कर पाता है।

अपने शर्मीले स्वभाव के कारण ऐसे लोगों को भीड़ देखते ही घबराहट होती है। कई बार तो यह शर्मीलापन, घबराहट जैसी दूसरी बीमारियों में तब्दील हो जाती है । ऐसे में डॉक्टरी इलाज का सहारा लेना पड़ता है। विशेषज्ञों के मुताबिक अपने आपको जरूरत से ज्यादा ध्यान देना, बाहर के लोगों को देखकर काँप उठना, किसी काम को करने से पहले ही हार मान लेना आदि शर्मीलेपन की निशानी है।

डॉ. ज्ञानेंद्र राव के मुताबिक लोगों को यह समझना जरूरी है कि यह कोई बीमारी नहीं बल्कि एक समस्या है। कई लोग मंच पर खड़े होने पर घबराते हैं तो कुछ लोग बाहर के लोगों को देखकर। ऐसे लोगों को हर वक्त यह लगता रहता है कोई उन्हें देख रहा है इसलिए हर मरीज को अलग-अलग तरीके से निकालने की जरूरत होती है। इस बीमारी से निकलने के लिए मरीज में आत्मविश्वास बढ़ाना सबसे जरूरी है।

शर्मीलेपन से निकलने के उपाय :

जब भी किसी से मिले मुस्कराकर मिलें। ऐसे करने से आपमें आत्मविश्वास आएगा और धीरे-धीरे आप मिलनसार बन ज ाए ँगे।

अनजान लोगों से मिलने पर ज्यादा बोलने से अच्छा है कि उनकी बातों को ध्यान से सुनें।

यदि आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं या फिर आप किसी से मिलने जा रहे हैं तो उनके बारे में जानकारी पहले से ले लें। उनका नाम याद रखें ताकि ऐन वक्त पर आपको घबराहट महसूस न हो।

दूसरे की तारीफ करने से परहेज मत करें। ऐसा करने से आपमें आत्मविश्वास बढ़ता है । साथ ही आप अपने संकोची स्वभाव से निकलने लगते हैं।

अपने से ध्यान हटाकर दूसरों के बारे में सोचें। ऐसा करने से घबराहट की समस्या से निजात मिलेगी।

अपने रहन-सहन में बदलाव लाएँ। वही पहने जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता हो।

अपने आपको उसी काम-काज में ढालें जिसमें आपकी रुचि हो।

एकाग्रता बढ़ाने के लिए व्यायाम करें।

सुबह उठते ही शीशे के सामने खड़े होकर यह बोले कि आज के दिन आप किस काम को पूरा करना चाहते हैं। ऐसा कर रोजाना आप एक काम को अपना लक्ष्य बना सकते हैं। काम होने के बाद आप यह विचार करें आपके काम में क्या खामियाँ रहीं ।

अपने आप पर विश्वास रखें। जीवन में हार की सोच अपने दिमाग में भूल से भी न आने दें। हमेशा याद रखें कि आप वही काम कर सकते हैं जहां आप अपना दिमाग का इस्तेमाल कर रहे हैं। हार या जीत का फैसला आपके हाथ में नहीं है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

हड्डियों की मजबूती से लेकर ब्लड शुगर कंट्रोल में बहुत फायदेमंद है व्रत में खाई जाने वाली ये चीज, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

केमिकल फ्री स्किन चाहते हैं तो इस नैचुरल फेस मास्क को आजमाएं, भूल जाएंगे पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट

सफेद बालों को नेचुरली काला करने के लिए बहुत असरदार है ये DIY नुस्खे

पीरियड के फ्लोर और कलर से समझ आती है फर्टिलिटी की सेहत, जानिए पीरियड हेल्थ से जुड़ी जानकारी

इस डिटॉक्स ड्रिंक को पीने से खिल उठेगा चेहरा, अंदर से महसूस होगी ताज़गी

सभी देखें

नवीनतम

जान लीजिए बीमार बच्चों को खिलाने-पिलाने से जुड़े मिथक की सच्चाई

घर पर बने DIY हर्बल ऑयल से चेहरा दिखेगा इतना ग्लोइंग, पार्लर जाना भूल जाएंगी

वजन घटाने के लिए क्या है कैलोरी की भूमिका, क्या है कम खाने से वजन घटने करने की सच्चाई

स्क्रीन टाइम से आपके बच्चों की नींद पर क्या पड़ता है असर, जानिए ये डराने वाली सच्चाई

केमिकल नहीं, ये है मच्छरों को प्राकृतिक रूप से भगाने का सबसे सेफ तरीका