उत्साह: खुशियों का टॉनिक

उत्साहित रहें, काम पर चलें

गायत्री शर्मा
NDND
इस भागमभाग भरी जीवनशैली में उत्साह का टॉनिक हमें दिनभर काम करने की दुगुनी चेतना व ऊर्जा देता है।

सवाल यह उठता है कि इस ऊर्जा व स्फूर्ति का स्रोत क्या है? इसे कहीं बाहर तलाशने से बेहतर है हम इसे अपने भीतर ही तलाशें। यह तो हमारे भीतर ही छुपा है।

हमारी सभी आवश्यकताओं का ख्याल रखने वाली हमारी माँ आखिर इतना काम कैसे कर लेती हैं? उनमें इतनी स्फूर्ति कहाँ से आती है?

यह स्फूर्ति आती है उस उत्साह से, जिससे वह अपना हर छोटा-बड़ा काम करती है। यही उत्साह उनके द्वारा किए गए काम की थकान को न केवल दूर करता है बल्कि उनमें एक नई ऊर्जा का सृजन भी करता है।

अगर हम भी इस ऊर्जा से प्रेरणा लें तो इसमें हर्ज ही क्या है? होता यह है कि हम हर काम को बोझ समझकर करते हैं, जिससे वह और भी अधिक थकाऊ प्रतीत होता है तथा हमें मानसिक थकान देता है जो शारीरिक थकान से कहीं ज्यादा त्रासद होती है।

  फिजूल के विचारों और चिंताओं से बचना भी एक कला है। यह तभी संभव है जब आप प्रसन्न रहें और सभी को प्रसन्न रखें। खुशियाँ उतनी दूर नहीं होतीं, जितनी समझी जाती हैं।      
महिलाओं को इस प्रवृत्ति से बचने की महती आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि उन्हें अपने संपूर्ण परिवार का ख्याल रखना पड़ता है।

उनके दिन की शुरुआत न केवल सुबह बल्कि शाम को भी होती है। बच्चों अथवा पति के घर लौटने पर यदि घर की महिला का चेहरा स्फूर्तिभरा मिले तो पूरे परिवार को ऊर्जा मिल जाती है। लेकिन यह तभी संभव है जब घर की महिला स्वयं उत्साहित व स्फूर्तिभरी हो।

आप नित नई ताजगी का स्रोत स्वयं के भीतर ही महसूस करें। हमेशा तरोताजा बने रहने के लिए सबसे पहले जरूरी है- सकारात्मक सोच। अनावश्यक तनाव से बचने वाली महिलाएँ हमेशा तरोताजा बनी रहती हैं।

फिजूल के विचारों और चिंताओं से बचना भी एक कला है। यह तभी संभव है जब आप प्रसन्न रहें और सभी को प्रसन्न रखें। खुशियाँ उतनी दूर नहीं होतीं, जितनी समझी जाती हैं।

घर-परिवार के आँगन में खुशियों के फूल तभी खिलखिलाते हैं, जब घर की महिलाएँ स्वयं उत्साहित रहें और अपने परिवार में भी मुस्कुराहट का जादू बिखेर दें। इसके लिए हर पल उत्साहित, नई स्फूर्ति और नूतन ताजगी से भरे रहने से बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Health Alert : क्या ये मीठा फल डायबिटीज में कर सकता है चमत्कार? जानिए यहां

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

बिना महंगे प्रोडक्ट्स के टैन को करें दूर, घर पर बनाएं ये नेचुरल DIY फेस पैक

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

सभी देखें

नवीनतम

स्ट्रेस फ्री रहने के लिए बस ये काम करना है ज़रूरी

कहीं आपकी कंसीव करने में हो रही देरी के पीछे ये तो नहीं है कारण

बच्चों के लिए खतरनाक है ओवर स्क्रीनटाइम, जानिए क्या है नुकसान

Hairfall Rescue : आपकी रसोई में छिपा है झड़ते बालों की समस्या का ये DIY नुस्खा

सी-सेक्शन के बाद फास्ट रिकवरी में मिलेगी मदद, इन चीजों को करें डाइट में शामिल