जब खरीदना हो पुरुषों के लिए उपहार

Webdunia
- कि‍रण बाला

ND
किसी के लिए भी उपहार खरीदना एक मुश्किल मामला है। तमाम तरह की सीमाएँ, बजट, पसंद-नापसंद, रिश्ता, पाने वाले का स्टेटस, उम्र और फिर पाने वाला है या वाली...? यदि उपहार पुरुष को देना है तो मुश्किल दोहरी है, क्योंकि विकल्प बहुत सीमित होते हैं।

उस दिन बॉस का जन्मदिन था। उन्होंने पार्टी का आयोजन रखा था। जब बात उन्हें उपहार देने की आई तो वैशाली सोच में पड़ गई। महिला बॉस होती तो उसे उपहार में देने के लिए अनेक विकल्प खुले थे, लेकिन पुरुष बॉस को वह क्या दे? उसने अपने ऑफिस में काम करने वाली अन्य महिला कर्मियों से भी सलाह की, पर किसी को उपहार नहीं सूझा।

फिर तय हुआ कि 500-500 रु. मिलाकर कुछ अच्छा गिफ्ट दिया जाए। अंततः उन्होंने एक अच्छा आईपॉड खरीदकर अपने स्टाफ की तरफ से बॉस को भेंट किया। बात केवल बॉस के उपहार की ही नहीं है। पुरुष चाहे रिश्ते में वह आपका भाई, पिता, पति, बॉयफ्रेंड या बेटा ही क्यों न हो, जब उन्हें विशिष्ट अवसरों पर उपहार देने का अवसर आता है तो आप पसोपेश में पड़ जाती हैं कि उन्हें क्या दें?

यह सही है कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों को दिए जाने वाले उपहार सीमित होते हैं, क्योंकि वे महिलाओं की तरह सौंदर्यप्रिय नहीं होते। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि उनके लिए उपहार की श्रृंखला ही न हो। सबसे पहले तो आप अपना बजट तय कर लें कि कितने तक का उपहार खरीदना है और यह भी कि इसको आप अकेली ही देना चाहेंगी या किसी के साथ मिलकर। उसी हिसाब से आइटम पर विचार करना चाहिए।

उपहार देते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखा जाए कि अवसर क्या है? जन्मदिन, शादी, वेलेंटाइन डे, फ्रेंड्स डे, जॉब प्रमोशन, शादी की सालगिरह आदि। जैसा अवसर हो, उसी हिसाब से उपहार चुने। जन्मदिन पर आप कोई अच्छी पुस्तक, डायरी, घड़ी, परफ्यूम, टाई पिन, टाई, शर्ट, मोबाइल फोन, पेन, गॉगल्स, बेल्ट आदि दे सकती हैं। यदि अवसर शादी का हो तो क्रॉकरी, परफ्यूम, डियो, चमड़े का पर्स आदि दे सकती हैं या फिर सूटकेस भी दे सकती हैं।

यदि अवसर शादी की सालगिरह का है तो ऐसी वस्तु देना चाहिए जो पति-पत्नी दोनों के काम आ सके। जैसे कोई खूबसूरत पेंटिंग, बेडशीट, पिलो कवर्स, दीवार या टेबल घड़ी, शोपीस आदि। इनके अलावा भी यदि आप सामने वाले की पसंद जानती हैं या आपको यह पता है कि उसे किस चीज की जरूरत है तो उसके अनुसार उपहार खरीद सकती हैं। चाहें तो चाँदी के सिक्के भी दे सकती हैं।

यदि पुरुष कम आयु का है यानी बच्चा या किशोर है तो उनके लिए उनकी जरूरत का उपहार खरीदना चाहिए, जैसे नाइट सूट, कुर्ता-पायजामा, शर्ट, टॉवल सेट, लंच बॉक्स, कोई अच्छा खिलौना, स्कूल बैग आदि। यदि आपका बजट अधिक हो तो लेपटॉप, कम्यूटर, महँगे मोबाइल फोन, आईपॉड, महँगे म्यूजिक सिस्टम्स, एलसीडी टीवी आदि भी दे सकती हैं।

यदि आपको कोई उपहार सूझ नहीं रहा हो तो बैंकों के गिफ्ट कार्ड भी दे सकती हैं। चाहें तो किसी गिफ्ट सेंटर पर जाकर दुकानदार से उस अवसर विशेष पर पुरुषों को दिए जाने वाले गिफ्ट के बारे में पूछें, वह आपको आपके बजट के अनुरूप ढेर सारे आइटम बता देगा।

याद रहे, किसी भी विशेष अवसर पर नकद का लिफाफा देना अंतिम विकल्प है, क्योंकि रुपया खर्च हो जाता है, जबकि यदि कोई वस्तु उपहार में दी जाती है तो उसकी स्मृति लंबे समय तक कायम रहती है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Teachers Day 2025: 5 सितंबर शिक्षक दिवस एंकरिंग/मंच संचालन स्क्रिप्ट हिंदी में

घर में सुख-समृद्धि के लिए 10 ज्योतिष टिप्स और उपाय

Essay on Teachers Day: ज्ञान के प्रकाश स्तंभ और राष्ट्र निर्माता सम्माननीय शिक्षकों की भूमिका पर आदर्श निबंध

Women after 40: हड्डियों से लेकर हार्मोन तक, 40 की उम्र के बाद महिलाओं को चाहिए ये 5 सप्लीमेंट्स

चतुर्थी 2025 प्रसाद रेसिपी: श्रीगणेश का प्रिय भोग उकडीचे मोदक कैसे बनाएं, अभी नोट करें आसान तरीका

सभी देखें

नवीनतम

Poem on Hindi Diwas: हिंदी भाषा का गुणगान करती इस कविता को सुनाकर खूब मिलेगी तारीफ

Most educated person in india: डॉक्टर, IPS, IAS के साथ 20 से ज्यादा डिग्रियां, जानिए कौन हैं भारत के सबसे पढ़े-लिखे व्यक्ति

Abhinav Arora: कथा बांचने वाले रीलबाज अभिनव अरोड़ा घूम रहे करोड़ों की पोर्शे कार में, जमकर मिली माया, राम जी का पता नहीं

Essay on Hindi Diwas: आधुनिक समय में हिंदी का महत्व विषय पर शानदार निबंध

Speech on hindi diwas: हिंदी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने के लिए ऐसे करें की तैयारी