Hanuman Chalisa

उठो, अँधेरे के खिलाफ!

Webdunia
- निर्मला भुराड़िय ा
ND

निर्मला पुतुल एक ऐसी कवयित्री है ं, जो संथाल परगना के आदिवासी परिवार में जन्मी हैं। उनकी कॉलेज की शिक्षा नहीं हो पाई लेकिन उन्होंने जीवन की किताब खुली आँखों से पढ़ी है। खासकर अपने आसपास की स्त्रियों के सुख-दुःख को उन्होंने साझा किया है। इसलिए उनकी कविताओं की स्त्री शब्दों की नही ं, बल्कि हाड़-मांस की बनी लगती है।

उनकी कविता की एक स्वयं को तलाशती स्त्री पूछती ह ै, ' यह कैसी विडंबना है कि हम सहज अभ्यस्त है ं, एक मानक पुरुष दृष्टि से देखने को स्वयं की दुनिया। मैं स्वयं को स्वयं की दृष्टि से देखते मुक्त होना चाहती हूँ... ।'

जब स्त्री स्वयं की दृष्टि से स्वयं को देखना सीख जाती है तो वह काफी हद तक बाहरी दिखावों और बाहरी दबावों से मुक्त होना भी सीख जाती है। एक शक्तिवान स्त्री वही नहीं जो सत्ता के शिखर पर बैठी हो (वह तो है ही)। एक शक्तिवान स्त्री वो भी ह ै, जिसमें स्वयं को पुनराविष्कृत करने का जज्बा हो ।

अन्याय का प्रतिकार करने और गलत बात के लिए ना कहने का साहस हो। जिसके पास रूढ़ियों के पार जाकर सोचने की विचार प्रक्रिया और रूढ़ियाँ तोड़ने का कलेजा हो। ऐसी स्त्रियाँ स्वयं के लिए ही सड़ी-गली रूढ़ियों की कैद नहीं तोड़तीं अपितु वृहद परिवर्तन का आगाज करने की क्षमता रखती हैं। लेकिन यह संभव तब हो पाता है जब वह स्वावलंबी ह ो, आत्मनिर्भर हो।
  निर्मला पुतुल एक ऐसी कवयित्री हैं, जो संथाल परगना के आदिवासी परिवार में जन्मी हैं। उनकी कॉलेज की शिक्षा नहीं हो पाई लेकिन उन्होंने जीवन की किताब खुली आँखों से पढ़ी है। खासकर अपने आसपास की स्त्रियों के सुख-दुःख को उन्होंने साझा किया है।      


आर्थिक आत्मनिर्भरता भी एक जरूरी आधार है। शिक्ष ा, स्वास्थ् य, जागरूकत ा, ज्ञा न, सृजनात्मक अभिव्यक्ति का अधिकार ये सब भी वे जरूरी आधार है ं, जो एक स्त्री को आत्मविश्वासी और सबल बनाते हैं। पुतुल की कविता पर ही लौटें तो वे अपनी बिटिया मुर्मू को यही आह्वान करती हैं-

' उठो कि अपने अँधेरे के खिलाफ उठो
उठो अपने पीछे चल रही साजिश के खिलाफ
उठ ो, कि तुम जहाँ हो वहाँ से उठो
जैसे तूफान से बवंडर उठता है
उठती है जैसे राख में दबी चिंगारी।
देखो! अपनी बस्ती के सीमांत पर
जहाँ धराशायी हो रहे हैं पेड़
रोज नंगी होती बस्तियाँ
एक रोज माँगेंगी तुमसे
तुम्हारी खामोशी का जवाब... ।'

हालाँकि इस वक्त स्त्री के जीवन स्तर के विकास हेतु कई योजनाएँ बन रही है ं, कई तगड़े कानून भी आए हैं। कई स्त्रियों को इसका फायदा भी मिल रहा है मगर फिर भी देश में ऐसी स्त्रियों का बहुत बड़ा प्रतिशत है जो उनके लिए ही बनी योजनाओं और कानूनों का फायदा नहीं उठा पाती क्योंकि उन्हें इनकी जानकारी ही नहीं है ।

थोड़ी-बहुत जानकारी भी है तो पहुँच सीमित है। फिर लैंगिक भेदभा व, रूढ़िया ँ, असहयोग और भ्रष्टाचार जैसे तत्व भी हैं जो स्त्री को फायदा पहुँचने ही नहीं देते हैं। शहरी मध्यम वर्ग में लड़कियों के प्रति बर्ताव में काफी सकारात्मक परिवर्तन भी आए हैं। मगर गाँव-कस्बों में आज भी बाल विवाह हो रहे है ं, ढेर सारी लड़कियाँ स्कूल का मुँह नहीं देख पा रही है ं, आम स्त्री के पास स्वास्थ्य रक्षा के उपाय नहीं हैं ।

सच तो यह है कि सामाजिक इच्छाशक्ति के बगैर कानून और योजनाएँ अपना काम पूरी तरह नहीं कर पाएँगे। यह उन पढ़े-लिखे और शक्तिसंपन्न स्त्री-पुरुषों का कार्य है कि वे उनको आवाज दें। जिनके पास अपनी आवाज नहीं है उनके लिए मुद्दों को उठाएँ।
Show comments

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे

Winter Superfood: सर्दी का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी, जानें 7 सेहत के फायदे

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

Winter Recpe: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो बनाएं ओट्स और मखाने की स्वादिष्ट चिक्की, मिलेंगे कई सेहत फायदे

Winter Health Tips: सर्दियों में रखना है सेहत का ध्यान तो खाएं ये 5 चीजें

अयोध्या: श्री राम का ध्वजारोहण, सभी अटकलों का विराम

Negative thinking: इन 10 नकारात्मक विचारों से होते हैं 10 भयंकर रोग

Health Benefits of Roasted Potatoes : भुने आलू खाने से हेल्थ को मिलते हैं ये 6 सेहतमंद फायदे

Quotes of Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर अपनों को भेजें ये खास 7 भावपूर्ण संदेश

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस, जानें उनके 6 खास कार्य