स्वास्थ्य है आपका अधिकार

Webdunia
NDND
- निर्मला भुराड़िय ा

कन्या भ्रूण हत्या भारतीय समाज का एक बड़ा कलंक है। कानूनन इस पर रोक लग चुकी है, इसके निषेध संबंधी सामाजिक जागृति लाए जाने की इन दिनों बड़ी चर्चा है। दुआ करें कि हम चर्चाएँ ही न करते रह जाएँ, इन चर्चाओं का कोई प्रतिफल भी निकले। फिलहाल इस चर्चा में एक और बात जोड़ने की जरूरत है, वह है गर्भपात करवाने वाली महिला के शारीरिक स्वास्थ्य की हत्या। इस बात पर शायद ही कोई हो-हवाल होता हो क्योंकि कई लोग गर्भपात को खेल समझते हैं। कई तो परिवार नियोजन के आसान (!) तरीके के रूप में भी गर्भपात का उपयोग करते हैं। अपनी पत्नी के शारीरिक स्वास्थ्य और दुःख-दर्द के प्रति लापरवाह पुरुष सहज तरीके से परिवार नियोजन में भागीदारी की जिम्मेदारी भी नहीं उठाते। 'ठीक है अनचाहा गर्भ हुआ तो पत्नी एबॉर्शन करवा लेगी, इतनी-सी तो बात है।' यह उन्हें इतनी आसान बात लगती है। लेकिन प्रक्रिया के आसान और झटपट हो जाने का मतलब यह नहीं कि यह चलते-फिरते करने वाला कार्य हो जाए।

स्त्री के शरीर में बच्चे के विकसित होने और पैदा होने की प्रक्रिया जितनी जादुई है उतनी ही जटिल भी है। यह बेहद ही नाजुक हारमोन संतुलन पर भी टिकी है, अतः एबॉर्शन का परिणाम सिर्फ इतना भर नहीं होता कि स्त्री के शरीर से कोषाओं का एक गुच्छ निकल गयाऔर सब कुछ पूर्ववत। इसके उलट गर्भपात के पश्चात स्त्रियों के हारमोंस का संतुलन बदलता है, भावनात्मक हलचल भी होती है। कई स्त्रियों को अपराध बोध होता है। और कई अपने इस अपराध बोध को खुद ही नहीं चीन्ह पातीं तो अवसाद आदि में भी चली जाती हैं, क्योंकि डिप्रेशन भी हारमोन असंतुलन ही है। गर्भपात के बाद मोटापे पर काबू न रह पाना। अन्य जटिलताएँ होना आम बात हैं। यदि गर्भपात बार-बार करवाया जाए जैसे बेटा न होने तक कोख में स्त्रीलिंग पाकर, या परिवार नियोजन के सरल (!) उपाय के तौर पर, तब तो कल्पना की जा सकती है कि यह स्त्री के स्वास्थ्य के साथ कितना भयानक खिलवाड़ होता होगा।

यह ठीक है कि जब गर्भपात गैरकानूनी था तब अनचाही संतान से मुक्ति के लिए लोग नीम-हकीमों का सहारा लेते थे। अक्सर नादानी या
SubratoND
जबर्दस्ती से गर्भवती हो गई मासूम लड़कियों पर अनगढ़ हाथों से किया गया, कच्चा-पक्का, अवैज्ञानिक तरीके वाला गर्भपात कहर ढाता था। गर्भपात के कानूनी होने से उससे मुक्ति मिली। गर्भपात जायज होना ही चाहिए। पर स्त्री के स्वास्थ्य की कीमत पर इसका अति उपयोग करना दुरुपयोग की श्रेणी में ही आएगा।

इस देश में स्त्री के स्वास्थ्य के बारे में इतनी लापरवाही बरती जाती है कि अधिकांश स्त्रियाँ बचा-खुचा, बासी-कूसी खाती हैं और ऐसा करने में ही बरकत समझती हैं। फल, दूध, सलाद, ताजा भोजन पर पुरुष का ही पहला अधिकार माना जाता है। जहाँ 'मेरा क्या मैं तो नमक-रोटी खा लूँगी 'जैसे स्त्री वक्तव्यों पर महानता का टैग टाँगा जाता है, वहाँ कोई आश्चर्य नहीं कि गर्भपात को भी एक आसान खेल समझ लिया जाता हो।

Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में