यूँ ही नहीं कहते किरण बेदी को 'क्रेन बेदी'

Webdunia
- चंद्रकांता जै न

NDND
वर्ष 2002 में प्रेमचंद सृजनपीठ उज्जैन द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालयीन कहानी प्रतियोगिता में मेरी बेटी की कहानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। पुरस्कार के रूप में उसे 15 पुस्तकें प्राप्त हुई थीं। सभी पुस्तकें प्रतिष्ठित लेखकों की थीं। इन सभी पुस्तकों को मेरे परिवार में सभी ने पढ़ा। परंतु इनमें सर्वाधिक प्रभावित किया किरण बेदी से भेंटवार्ताओं पर आधारित पुस्तक 'मोर्चा दर मोर्चा' ने।

वस्तुतः किरण बेदी से मैं शुरू से ही प्रभावित रही हूँ और केवल मैं ही क्यों विश्व का प्रत्येक व्यक्ति उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।

16 जुलाई 1972 को जब किरण बेदी भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने वाली प्रथम महिला बनीं, तब मेरी उम्र 17-18 वर्ष थी। हम सारी सहेलियाँ इससे बहुत खुश थीं। वस्तुतः यह नारी की उपलब्धियों का एक स्वर्णिम अध्याय था।

जब मैंने 'मोर्चा दर मोर्चा' को पढ़ा तब मुझे किरण बेदी के व्यक्तित्व के अनछुए पहलुओं से परिचित होने का अवसर मिला। मैंने इस पुस्तक को पढ़ने के बाद पाया कि किसी भी व्यवस्था को सुधारना कठिन नहीं होता बशर्ते प्रत्येक व्यक्ति अपने कर्तव्य का समुचित तरीके सेनिर्वाह करे। इसमें मीडिया, परिवार, युवा, पुलिस सभी का योगदान अपेक्षित होता है। इस पुस्तक के जरिए मैंने पाया कि किरण के सबसे अधिक प्रिय शब्द हैं- कर्तव्य, मानवता, आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता, परिश्रम, विद्या, सादगी, चरित्र, अनुशासन, सकारात्मकता, प्रार्थना, सर्वधर्म, खुशी, निःस्वार्थ आदान-प्रदान, सुस्पष्टता, संयम, संतुलन, सहजता और इन सबसे ऊपर समस्या निवारण।

किरण बेदी की सोच के पैमाने अपने आप में जादू सा असर रखते हैं जैसे -

- किरण बेदी मानती हैं कि स्थितियाँ स्वयं कभी नहीं बदलतीं, हम उन्हें बदलते हैं।

- सोच-विचार करना, योजनाएँ बनाना बहुत से लोगों का काम होता है पर निष्पादन एक ही व्यक्ति करता है।

- उलटी लहर में तैरना जरा मुश्किल होता है पर आप उस जगह पहुँच जाते हैं जहाँ कोई और नहीं पहुँच सकता।

इस पुस्तक से मैंने अनुभव किया कि कैसे एक बातुल घाटी में बिना कोई बवंडर उठाए सिर्फ अपनी वाणी की मधुरता से किरण बेदी अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखती हैं और उन हजारों कैदियों के लिए आशा की किरण बन अपने किरण नाम को सार्थक करती हैं जो वर्षों से तिहाड़ जेल में थे। तभी तो एक कैदी ने उनके तिहाड़ आगमन पर लिखा था-

' आश्रम आ के हमें ऐसा लगा है लोगों

जैसे फिर से मुर्दा कलम जिंदा हुई है

हमको इंसान बनाने के लिए

देवी ने दिलो जिगर से काम किया है लोगों।'

कभी-कभी जिंदगी में ऐसा होता है कि हमारे द्वारा किए गए कार्य का श्रेय किसी और के हिस्से चला जाता है यह वास्तव में बड़ी दुःखदायी स्थिति होती है। तिहाड़ में किए गए सुधार कार्यों का श्रेय भी जब किरण बेदी को न देकर उन्हें इस तरह अपमानित किया गया कि मंच पर उनके लिए एक कुर्सी भी नहीं रखी गई तब एक सामान्य व्यक्ति की तरह किरण भी बहुत रोईं, पर जल्द ही उन्होंने स्वयं को नियंत्रित कर लिया और फैसला किया कि बेशक आम के पेड़ मैंने लगाए पर अब फल कौन खाता है उस पर मेरा अधिकार नहीं, यहीं से किरण ने अध्यात्म का सहारा लिया। पुस्तक में किरण बेदी पर लिखा भवानी प्रसाद का एक गीत कितना सार्थक है-

' एक बसंत में दो बैल चर गए थे

मेरा गुलजार का गुलजार, मगर

ऐसा तो नहीं हुआ कि मैंने

फिर कभी नहीं रोपे फूल-पौधे'

वस्तुतः किरण बेदी अँधेरे रास्तों में भटकते मौत के पास पहुँच चुके लोगों को बंजर जमीन और कब्रों से बाहर लाकर लहलहाती खिलती फसलों के बीच ला खड़ा कर देती हैं। यह पुस्तक हमें किरण बेदी का एक और रूप दिग्दर्शित कराती है जो एक औरत का है। एक पुलिस अधिकारी, समाजसेवी से भी ऊपर है किरण का यह रूप। साथ ही इस पुस्तक के जरिए किरण बेदी कहती हैं कि हमें अपने मतदान के अधिकार का सर्वोत्तम प्रयोग करना चाहिए।
Show comments

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Black Friday 2024 : क्या है ब्लैक फ्राइड और शॉपिंग साइट्स पर मिल रहे डिस्काउंट का एक-दूसरे से कनेक्शन?

सर्दियां आते ही बढ़ने लगा पीठ का दर्द तो ये 5 उपाय दिलाएंगे तुरंत राहत

बैड कोलेस्ट्रॉल को खींच बाहर निकालेगी घी में भुनी ये एक चीज, साथ में मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे