कोख में कत्‍ल

Webdunia
ND
भारत में कम होती लड़कियों की संख्‍या चिंता का विषय हो गई है। यह चिंता इस बात से केवल नहीं है कि लड़कियाँ कम हो रही हैं, बल्‍कि कुछ दिनों बाद ऐसी भी स्‍थिति बन जाएगी कि इससे अस्‍तित्‍व पर संकट आ जाएगा। तकनीकी विकास का लोगों ने दुरुपयोग करना भी खूब सीखा है।

इस संबंध में न केवल लड़कियों के जीने के अधिकार को सुनिश्‍चित किए जाने की जरूरत है, बल्‍कि इसके साथ ही उनके सम्‍मानजनक जीवन की भी गारंटी देनी होगी। पिछले सौ सालों में स्‍त्री-पुरुष अनुपात देखे तो इसमें भारी गिरावट आई है। महिलाओं को शिशु, बच्‍ची, तरुण, युवा और वृद्धा हर दौर में यातना के दौर से गुजरना पड़ता है। उन्हें भ्रूण हत्‍या के साथ ही सांस्‍कृतिक रूप से बहिष्कार और मुखर अत्‍याचार का सामना करना पड़ रहा है।

यक्ष प्रश्‍न-
यहाँ एक बात यक्ष प्रश्‍न के रूप में भी है कि क्‍या लिंग दर में आने वाली कमी के पीछे तकनीकी विकास बड़ा कारण ह ै? दरअसल इसके पीछे पुरुषों के हॉवी होने या पितृसत्तात्‍मक व्‍यवस्‍था और पुरुषवादी मानसिकता, अब पुरानी बात हो गई।

मौजूदा दौर में महिलाएँ खुद भी लड़कियों के बजाय लड़कों की कामना करती हैं। हाँ कुछ हद तक ये बातें सही हो सकती हैं, लेकिन मौजूदा दौर में 6 महीने की बच्‍ची से लेकर 60 साल तक की वृद्धा हमेशा खतरे में जीती है। मौजूदा दौर में दहेज उत्‍पीड़न, छेडखानी और बलात्‍कार के साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी में औरतों को होने वाली दिक्‍कतों से पूरा समाज वाकिफ है, लिहाजा भागदौड़ की जिंदगी में दिक्‍कतों से छुटकारा पाने में वह इन समस्‍याओं से लड़ने से बेहतर छुटकारा पाना चाहता है।
  भारत में कम होती लड़कियों की संख्‍या चिंता का विषय हो गई है। यह चिंता इस बात से केवल नहीं है कि लड़कियाँ कम हो रही हैं, बल्‍कि कुछ दिनों बाद ऐसी भी स्‍थिति बन जाएगी कि इससे अस्‍तित्‍व पर संकट आ जाएगा।      


अगर उम्र के लिहाज से लिंगानुपात देखा जाए तो 0 से 4, 5 से 9 और 10 से 14 साल तक के बच्‍चों की असामयिक मौत हो जाती है। हालात ये हैं कि 0 से 6 साल के बच्‍चों का लिंगानुपात जो 1981 में 962 था, वह 2001 में 928 ही रह गया। 1991 में यह दर 945 थी। इस आयु वर्ग में लिंगानुपात में काफी असमानता बालिकाओं के गुम होने का प्रमाण है। वैसे भी इनमें लड़कियों की मृत्‍यु दर ज्‍यादा है।

हर पाँचवीं लड़की गुम-
वैसे हृदयविदारक बात यह है कि बच्‍चियों के जन्‍मते ही मरने की दर में भी कोई खास अंतर नहीं आया है। माना जाता है कि इसके पीछे जन्‍मपूर्व लिंग निर्धारण और वंश के लिए पुत्र की कामना, लड़कियों के प्रति अपराध के कारण हैं। जन्‍म के समय लिंगानुपात के आँकड़ों (1961-91) पर गौर करें तो 1961 में लिंगानुपात 994 था, जो 1991 में 939 हो गया था। और इसके बाद इसमें और गिरावट आई। तभी तो आज पंजाब और हरियाणा के लड़कों को ब्‍याह के लिए केरल और बांग्‍लादेश में लड़कियों की तलाश करनी पड़ रही है।

1991 से 2001 में जन्‍म के समय ही होने वाली लड़कियों की मौत के 12.6 फीसदी मामले भारत में होते हैं। स्‍त्री-पुरुष अनुपात में पंजाब और हरियाणा के हालात बहुत बदतर हैं। 2001 की जनसंख्‍या के आधार पर कहा जा सकता है कि पंजाब की हर पाँचवीं लड़की गुम है।


पहले नहीं थे बुरे हालात
करीब सौ साल पहले 1901 में पूर्वोत्तर राज्‍यों मिजोरम, मणिपुर, मेघालय में स्‍त्रियाँ, पुरुषों के मुकाबले अधिक थीं। वहीं उड़ीसा और बिहार में भी हालात स्‍त्रियों के पक्ष में थे। वैसे राजस्‍थान, पंजाब और हरियाणा में तब भी आज के ही हालात थे, लेकिन कमतर। आज पूरे देश में केवल केरल में ही लड़कियाँ, लड़कों के मुकाबले अधिक हैं, लेकिन यहाँ भी महिलाओं के प्रति अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है।

लॉन्ग लाइफ और हेल्दी हार्ट के लिए रोज खाएं ये ड्राई फ्रूट, मिलेगा जबरदस्त फायदा

Women after 40: हड्डियों से लेकर हार्मोन तक, 40 की उम्र के बाद महिलाओं को चाहिए ये 5 सप्लीमेंट्स

गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक बनाएं बप्पा का पसंदीदा नैवेद्य, लड्‍डू, मोदक सहित अन्य प्रसाद

छत्तीसगढ़ का अनोखा 'गार्बेज कैफे', जहां प्लास्टिक कचरे के बदले मिलता है भरपेट खाना

इंटरमिटेंट फास्टिंग से क्यों बढ़ सकता है हार्ट डिजीज का रिस्क? जानिए क्या कहती है रिसर्च

Hair Care: बालों और स्कैल्प के लिए कॉफी कितनी फायदेमंद है? जानें पूरे फायदे और नुकसान

चीन की वुल्फ वॉरियर रणनीति के आगे झुक गए ट्रम्प

गणपति के लिए भोग/प्रसाद की 5 आसान रेसिपी

समाज में लिव-इन रिलेशन को लेकर क्यों बढ़ा आकर्षण, जानिए शादी के बिना साथ रहने के फायदे, नुकसान और कानूनी पहलू

क्या मधुमक्खियों के जहर से होता है वेरीकोज का इलाज, कैसे करती है ये पद्धति काम