महिला दिवस कविता- तीसरी मानसिकता

Webdunia
गीतिका नेमा
कुछ लोग जो
समाज में
कुंठाओं और कुरीतियों
को मिटाकर
लाना चाहते हैं,
सामाजिक समरसता
और समानता।

कर रहे हैं कार्य
बिना थके,
हर पल पहल
करने को अग्रसर।
करना चाहते हैं
महिलाओं का उत्थान भी 
पर ये क्या...?
स्वयं की कुंठाओं 
और कुरीतियों को छुपाकर,
अपनी बहन-बेटियों को 
पर्दे में रख
समाज की लड़कियों को
घुमाना चाहते हैं पब,
डिस्को और न जाने कहां-कहां...
कराना चाहते हैं नाच-गाना 
ठेकेदार बन समाज के
टूटे से सामाजिक मंच पर।
बनना चाहते हैं  
समाज सुधारक,
लेना चाहते हैं 
विचारक होने का श्रेय,
पर न तो वे राजा राममोहन राय 
के वंशज हैं और न ही
उनके परिवार में
ऐसा कुछ चला आया है।
बस वे बताना चाहते हैं
स्वयं को महान
जिससे छुपा सकें
अपना दो-मुहां चेहरा
और दोहरे-तिगुने चरित्र।
बताना चाहूंगी
मैं पक्षधर नहीं पित्तसत्तात्मक
समाज की
और न ही ऐसी घृणित
मानसिकता की।
मुझे घर-परिवार में
मिले हैं स्वतंत्रता,
समानता के अधिकार भी।
लेकिन बात है
उन लड़कियों की
जो बहकावे में है
उनके जिन्हें नहीं है
अपनी ही परवरिश पर भरोसा
तभी तो बांधे रहना चाहते हैं
घर पर ही
अपनी बहन-बेटियों को,
पर हां, वे तटस्थ है तो
समाज की दूसरी लड़कियों के प्रति।
उन्होनें पढ़ाया तो है 
अपनी लड़कियों...बहन-बेटियों को
डॉक्टरी, इंजीनियरी व वकीली तक
करवाई है एमबीए, एमएससी व
एमए जैसी मास्टर डिग्रीयां
लेकिन उन्हें
उनके पैरों पर खड़ा होने नहीं 
बल्कि इसलिए की कल
ससुराल में न उठें उनकी तरफ उंगलियां।
वे बेटी से नहीं करा सकते नौकरी 
न दूर भेजना चाहते हैं अपनी 
नुकीली नजरों से
बस उन्हें घर बैठाकर 
समाज की लड़कियों के लिए 
करते है उत्थान की बातें..
जिनमें उलझकर
समाज ने बना दिया
इन्हें समाज सुधारक
और न जाने क्या-क्या,
बजने लगी अब
इनकी ही तूती,
बोलने भी लगे सभी
इन्हीं की भाषा
अब कोई नहीं उठाता
प्रश्न इस तीसरी
मानसिकता पर भी..?
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

गर्मियों के मौसम में लगाएं सेब से बना ये फेस पैक, स्किन को मिलेगा भरपूर हाइड्रेशन

पफिनेस से लेकर ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाती है ये छोटी सी हेबिट

गर्मियों में जान का खतरा बन सकते हैं दुनिया के ये 7 सबसे जहरीले फल

भगवान हनुमान के कल्याणकारी नामों में से चुनें बेटे के लिए नाम, व्यक्तित्व पर होगा महाबली का प्रभाव

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल वाला तरबूज? घर पर ऐसे करें Fake vs Real वॉटरमेलन का टेस्ट

सभी देखें

नवीनतम

विश्वास नहीं होता होम्योपैथी वास्तव में एक विदेशी चिकित्सा पद्धति है

kids story: चिड़ा चिड़ी की रोचक कहानी

लालू यादव हुए एम्स अस्पताल में भर्ती, जानिए किस गंभीर बीमारी के कारण करना पड़ा एडमिट

ये किट बनाएगी आपकी छुट्टियों के लुक को स्पेशल और यादगार, नोट कर लें पूरी लिस्ट

समर्स में शरीर की गर्मी बढ़ा देती हैं ये चीजें, पड़ सकते हैं बीमार

अगला लेख