3 बार मैग लैनिंग से नॉक आउट में मात खाई हरमनप्रीत कौर ने, WIPL में आखिरकार मिली जीत

अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं तो वीपीएल में मेग लैनिंग पर बीस रहीं हरमनप्रीत कौर

Webdunia
मंगलवार, 28 मार्च 2023 (12:49 IST)
2020 में पहली बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों से हराकर 5वीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पूरी टीम 99 रनों पर ढेर हो गई थी। भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की  थी और बड़े-बड़े शॉट लगाए थे। बेथ मूनी ने 54 गेंदों पर 78 रन बनाए थे । बेथ ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए थे । हैली ने 39 गेंदों पर 75 रन बनाए थे।लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले ओवर में पहला झटका लगा था। ओवर की तीसरी गेंद पर टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर शैफाली 2 रन बनाकर आउट हो गईं थी।

राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल किया था।ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 20 ओवर में 162 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारत 152 रन पर ऑल आउट हो गयी थी

बेथ मूनी के अर्धशतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने भारत के जबर्दस्त क्षेत्ररक्षण के बावजूद आठ विकेट पर 161 रन बनाये थे। जवाब में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंद में 65 रन बनाये थे लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं ले जा सके थे । भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर आउट हो गई थी।

टी-20 विश्वकप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा, हरमन का रनआउट रहा टर्निंग प्वाइंट

हाल ही में कप्तान हरमनप्रीत कौर (52) के अर्द्धशतक और जेमिमा रॉड्रिग्स (43) की विस्फोटक पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से हराकर एक बार फिर टूर्नामेंट जीतने का उसका सपना तोड़ दिया था।

पिछले टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत को मात देने वाली ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (54) और मेग लैनिंग (49) की पारियों की बदौलत भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था। हरमनप्रीत-जेमिमा के प्रयासों के बावजूद भारतीय टीम 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी थी।

हरमनप्रीत अपनी बेहतरीन फॉर्म में दिख रही थीं और शानदार स्ट्रोक्स लगा रही थीं। उन्होंने 15वें ओवर में जार्जिया वारेहैम पर लगातार चौके जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया था। लेकिन उनके रन आउट होने से मैच का रूख ही बदल गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख