WIPL Final में होगा मुंबई बनाम दिल्ली का मुकाबला, खिताबी जंग होगी दिलचस्प

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2023 (19:15 IST)
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की दो सबसे मज़बूत टीमें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स टूर्नामेंट का पहला खिताब जीतने के लिये रविवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी।

मेग लैनिंग की कैपिटल्स जहां अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर सीधा फाइनल में पहुंची है, वहीं मुंबई एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स को रौंदकर फाइनल का सफर पूरा किया है। डब्ल्यूपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली कैपिटल्स की ताकत उसकी बल्लेबाजी रही और कप्तान लैनिंग ने ऑरेंज कैप पहनकर टीम की सही मायने में अगुवाई की है। कैपिटल्स को भले ही लीग स्टेज में मुंबई और गुजरात जायंट्स के हाथों हार मिली, लेकिन यह फाइनल तक उसकी राह में दो मामूली झटके थे।

दूसरी ओर, मुंबई ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 143 रन की विशालकाय जीत के साथ की थी। एक समय पर लग रहा था कि अजेय मुंबई सीधा फाइनल में पहुंचेगी, लेकिन लीग स्टेज में दो मैच हारने के बाद उन्हें एलिमिनेटर से होकर गुज़रना पड़ा। हरमनप्रीत कौर की टीम ने एलिमिनेटर में वॉरियर्स को 72 रन से हराकर दिखा दिया कि वह पहले दिन से डब्ल्यूपीएल चैंपियन बनने की सबसे प्रबल दावेदार क्यों मानी जा रही थी।

ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खिताबी मुकाबले के लिये उतरते हुए मुंबई के सामने सबसे बड़ी चुनौती लैनिंग की कप्तानी की होगी। पांच बार टी20 विश्व कप जीतने वाली लैनिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे सफल कप्तान हैं और निश्चित ही डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम करना चाहेंगी। बल्लेबाजी में लैनिंग का साथ देने के लिये कैपिटल्स के पास विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और एलिस कैपसी भी मौजूद हैं।

इसके अलावा अनुभवी हरफनमौला मरीज़ाने काप भी घरेलू दर्शकों के सामने मुंबई की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर सकती हैं।काप अब तक टूर्नामेंट के आठ मैचों में 159 रन बनाने के अलावा नौ विकेट ले चुकी हैं। दिल्ली के प्रशंसकों की निगाहें जहां काप पर टिकी होंगी, वहीं मुंबई के चाहने वाले नैट सिवर ब्रंट से उम्मीदें लगाये बैठे होंगे।

पहले दो मैचों में अर्द्धशतक जड़ने के बाद भले ही हरमनप्रीत लय हासिल न कर पाई हों, लेकिन सिवर-ब्रंट ने लगातार अपने हरफनमौला प्रदर्शन से मुंबई को संकट से निकाला है। एलिमिनेटर में भी जब शुरुआती झटके लगने के बाद मुंबई की पारी लड़खड़ाई तो सिवर-ब्रंट ने ही 38 गेंद पर 72 रन की विस्फोटक पारी खेलकर जीत की बुनियाद रखी थी।

सिवर-ब्रंट के अलावा मुंबई के पास हेली मैथ्यूज़ और अमेलिया केर जैसे ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज साइका इशाक और एलिमिनेटर में हैट्रिक लेने वाली इजी वॉन्ग से सुसज्जित गेंदबाजी आक्रमण अपने दिन पर किसी भी टीम को धराशाई कर सकता है।
ब्रेबोर्न स्टेडियम पर मुंबई ने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं, जबकि कैपिटल्स को एक जीत और एक हार मिली है। लीग स्टेज में दोनों टीमें एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुकी हैं। डब्ल्यूपीएल खिताब कोई भी टीम जीते, यह निश्चित ही महिला क्रिकेट के लिये एक ऐतिहासिक पल होगा।

दिल्ली कैपिटल्स टीम : मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैपसी, राधा यादव, शिखा पांडे, मरिज़ाने काप, टिटास साधु, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, जेस जॉनसन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मंडल है।

मुंबई इंडियन्स टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट सिवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीथर ग्राहम, इज़ी वॉन्ग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, सायका इशाक, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्राईन, हुमैरा काजी, कोमल जंजाद, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिंतमणि कलिता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख