आक्रामकता के साथ खेलो जाँबाजों : पोंटिंग

Webdunia
बुधवार, 23 मार्च 2011 (18:31 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम के अपने साथियों से कहा कि वह खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार मेजबान भारत की कड़ी चुनौती का सामना ऑस्ट्रेलियाई तरीके से करें जो आक्रामक खेल दिखाना और खुलकर खेलना है।

भारत के खिलाफ गुरुवार को मोटेरा में होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पोंटिंग ने कहा हमें कल खुलकर खेलने की जरूरत है...ऑस्ट्रेलियाई तरीके से। मैं चाहता हूँ कि मेरे बल्लेबाज खुलकर खेलें। अगर उन्हें लगता है कि वे प्रत्येक गेंद पर चौका या छक्का लगा सकते हैं तो उन्होंने ऐसा करना चाहिए।

उन्होंने कहा हमें क्रिकेट की वह शैली पता है जो हमें जीतने के लिए खेलनी होगी, हम कल ऐसा ही करेंगे। हमारे बल्लेबाजों के पास कुछ स्पष्ट योजनाएँ हैं कि विरोधी और हालात को देखते हुए हमें कैसे खेलने की जरूरत है। कप्तान ने हालांकि स्वदेश में आ रही इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि वह टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने वाले हैं।

पोंटिंग ने खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेरे संन्यास लेने को लेकर खबरें आ रही हैं, जो गलत हैं, मैंने इस बारे में कभी विचार नहीं किया। मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूँ। भारत के खिलाफ क्वार्टर फाइनल बड़ा मैच है और मैं इसकी तैयारी कर रहा हूँ। मैं कुछ और वर्षों तक खेलूँगा।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कल होने वाले मैच के बारे में कहा कि यह बड़ा मैच है जिसके विजेता को 30 मार्च को मोहाली में दूसरे सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा जबकि हारी हुई टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी।

पोंटिंग ने कहा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ भारत में खेलने से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। कप्तान के रूप में मैंने जो बड़े मैच खेले हैं ये उनमें से एक है। यह रोमांचक मैच होने वाला है। कल खचाखच भरे स्टेडियम में भारत की काफी अच्छी टीम का सामना करना है। हमारी तरह वे भी मैच के नतीजे को लेकर थोड़े चिंतित होंगे।

इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने इन दावों को भी खारिज कर दिया कि ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में शनिवार को पाकिस्तान के हाथों मिली शिकस्त के बाद टीम का मनोबल गिरा है।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 फरवरी को जब अपना शुरुआती लीग मैच खेला था तो यहां की पिच धीमा टर्न ले रही थी और उछाल भी कम था और उन्हें उम्मीद है कि भारत काफी स्पिन गेंदबाजी के साथ उनके बल्लेबाजों पर आक्रमण करेगा।

पोंटिंग ने कहा कि टीम का कोचिंग स्टाफ आज बाद में ओस की मात्रा का भी आकलन करेगा और इसके बाद ही वे टीम के संयोजन पर फैसला करेंगे।

भारत तेज गेंदबाजी के मुकाबले अपनी स्पिन गेंदबाजी पर अधिक निर्भर करेगा लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को पता है कि उन्हें अधिकांश पारी के दौरान धीमी गेंदबाजी का सामना करना होगा और पारी की शुरुआत के साथ ही ऐसा हो सकता है।

सचिन तेंडुलकर और उनके विश्व कप में संभवत: अंतिम बार आमने सामने होने के बारे में पूछने पर पोंटिंग ने कहा कि यह दो व्यक्तिगत लोगों के बारे में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत मुकाबले से अधिक है, यह पोंटिंग और सचिन का मुकाबला नहीं है। तेंडुलकर के अंतरराष्ट्रीय शतकों का शतक पूरा करने की संभावना पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने उम्मीद जताई कि कल ऐसा नहीं होगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज