आयरलैंड को पूरी गंभीरता से लेंगे-धोनी

Webdunia
शनिवार, 5 मार्च 2011 (18:24 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आ ज कहा कि उनकी टीम रविवार को 'जाइंट किलर' आयरलैंड के खिलाफ होने वाले विश्वकप मुकाबले को पूरी गंभीरता के साथ ले रही है।

धोनी ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा '2007 के पिछले विश्वकप में बांग्लादेश से मिली हार के बाद भारत हल्की टीमों को कभी हल्के से नहीं ले सकता। मेरे लिए इस विश्वकप की सभी टीमें अच्छी हैं और हम आयरलैंड के खिलाफ अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेंगे'

भारतीय कप्तान ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में किसी प्रयोग की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि यह भी बड़े स्कोर वाला मैच होगा। धोनी ने विकेट पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए साथ ही कहा कि पिछले मैचों को देखते हुए इस बार भी इस मैदान पर बड़े स्कोर की उम्मीद है।

टीम की फिटनेस के बारे में पूछने पर धोनी ने अलग ही अंदाज में कहा कि सभी कारें सर्विसिंग से गुजर चुकीं हैं और कल की रेस के लिए फिट हैं। लेकिन यदि आज रात कुछ इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी हो जाए तो कुछ नहीं कहा जा सकता। वैसे सभी रेस में दौड़ने के लिए तैयार हैं।

धोनी ने रविवार को होने वाले मैच के लिए टीम की रणनीति के बारे में हालांकि खुलासा करने से मना कर दिया लेकिन उन्होंने साथ ही संकेत दिए कि टीम दो तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेगी क्योंकि बेंगलुरू की पिच तेज गेंदबाजों को शुरुआत में ही मदद देती है लेकिन बाद में इस पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा उछाल नहीं मिल पाती है।

कप्तान ने आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज केविन ब्रायन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ब्रायन ने हैरतअंगेज पारी खेली। हमें इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धुआँधार पारी देखने में बेहद आनन्द आया। उन्होंने पारी के बाद के हिस्से में अचानक गियर बदलकर मैच का रुख ही मोड़ दिया।

धोनी ने साथ ही कहा कि हालाँकि हर मैच और हर दिन अलग होता है। हमारी टीम ब्रायन को रोकने के लिए अलग रणनीति के साथ उतरेगी। उन्होंने टीम की सात बल्लेबाजों को उतारने की रणनीति का बचाव करते हुए कहा कि टीम को बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है।

उन्होंने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम में बल्लेबाजी क्रम के लिए मुकाबला चल रहा है। लेकिन कोहली को किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाए वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

सुरेश रैना को टीम में शामिल करने के पूछे जाने पर धोनी ने कहा कि जब जब टीम को जरूरत पड़ी है, रैना ने शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि कोहली को रैना के मुकाबले तरजीह दी जाएगी क्योंकि कोहली के प्रदर्शन में निरंतरता है और उन्होंने पिछले कुछ समय से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि कल के मैच के लिए टीम में लेग स्पिनर पीयूष चावला की जगह आफ स्पिनर आर अश्विन को जगह दी जा सकती है क्योंकि आयरलैंड की टीम में बाएँ हाथ के कई बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ आफ स्पिनर टीम के लिए अहम भूमिका अदा कर सकता है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

IPL Mega Auction से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक