टाइम्स, निंबस को कंपनियों की तलाश

Webdunia
मंगलवार, 22 मार्च 2011 (16:39 IST)
टाइम्स इंटरनेट और निंबस कम्युनिकेशन को आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रसारण संबंधी अधिकारों के खरीददारों की तलाश है। ये फर्में विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर सब-लाइसेंस (उपाधिकार) देंगी। दोनों कंपनियों को हाल ही में बीसीसीआई से आईपीएल अधिकारों का लाइसेंस मिला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में टेलीविजन प्रसारण अधिकार समेत आईपीएल के वैश्विक इंटरनेट, मोबाइल और रेडियो प्रसारण अधिकार टाइम्स इंटरनेट लि. के नेतृत्व वाले समूह को देने की घोषणा की। समूह को यह अधिकार 261.6 करोड़ रुपए में चार साल अर्थात 2014 तक के लिए दिया गया है।

समूह में शामिल निंबस ने कहा कि उसके पास भारतीय उपमहाद्वीप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पश्चिम एशिया, कैरेबियन देश, हांगकांग और सिंगापुर को छोड़कर वैश्विक प्रसारण अधिकार है। वह अब 60 से अधिक देशों में सहयोग के लिये वैश्विक सहयोगी तलाश रही है।

निंबस कम्युनिकेशंस के मुख्य परिचालन अधिकारी यान्निक कोलाको ने कहा, ‘हम 60 से अधिक देशों में सहयोग के लिए कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। निंबस ने इन देशों में आईपीएल प्रसारण का अधिकार हासिल किया है।’ भारतीय उपमहाद्वीप समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में आईपीएल प्रसारण अधिकार सेटमैक्स के पास है। वह निविदा पेशकश में शामिल नहीं है। आईपीएल का 2011 सीजन आठ अप्रैल से शुरू हो रहा है।

कोलाको ने कहा कि निंबस की अंतरराष्ट्रीय बाजार से आय के स्रोत के रूप में मुख्य रूप से विज्ञापन और सब् सक्रिप्शन पर नजर है। इसी प्रकार, टाइम्स इंटरनेट भी भारत के बाहर उप-लाइसेंस देने के लिये कंपनियों की तलाश कर रहा है।

टाइम्स इंटरनेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिशी खियानी ने कहा, ‘मुख्य रूप से हम बीसीसीआई की मंजूरी वाले उन क्षेत्रों (देशों) में मोबाइल और रेडियो प्रसारण अधिकारों के लिए उप लाइसेंस देने पर विचार करेंगे जहाँ हमारी मौजूदगी नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इंटरनेट के मामले में कंपनी लगभग सभी क्षेत्रों में स्वयं प्रसारण करेगी।

खियानी ने कहा कि राजस्व के ल िए कंपनी विज्ञापन, सब्सक्रिप्शन, स्पांसरशिप और प्रति पेज डाउनलोड के लिए भुगतान पर ध्यान दे रही है।

न तो निंबस ने और न ही टाइम्स इंटरनेट ने नए अधिकारों से राजस्व प्राप्ति की उम्मीद के बारे में कुछ बताया। दोनों कंपनियों ने केवल इतना कहा कि इससे उन्हें अच्छी कमाई की उम्मीद है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज