तेंडुलकर पर खूब मेहरबान रहे पाक क्षेत्ररक्षक

Webdunia
बुधवार, 30 मार्च 2011 (18:07 IST)
सचिन तेंडुलकर पर विश्वकप सेमीफाइनल में पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षक खूब मेहरबान रहे लेकिन इसके बावजूद मास्टर ब्लास्टर शतकों का महाशतक पूरा करने से चूक गए।

तेंडुलकर 85 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वें शतक का इंतजार बढ़ गया। तेंडुलकर की पारी हालाँकि आकर्षक नहीं रही और जहाँ चार बार उनके आसान कैच छूटे वहीं एक बार यूडीआरएस उनके बचाव में आगे आया जबकि एक अवसर पर उन्हें संदेह का फायदा मिला।

सचिन जब 23 रन पर थे तब ऑफ स्पिनर सईद अजमल की पगबाधा की अपील पर अंपायर इयान गाउल्ड की अँगुली उठ गई। तेंडुलकर ने तुरंत ही रेफरल माँगा। गेंद लाइन में थी लेकिन रीप्ले से पता लग रहा था वह लेग स्टंप छोड़ रही थी। गाउल्ड ने इसे ‘दूसरा’ मानकर अँगुली उठाई थी। अगली गेंद पर स्टंपिंग की अपील पर तेंडुलकर को संदेह का फायदा मिला।

इसके बाद तेंडुलकर को जीवनदान मिलने का क्रम शुरू हुआ और पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षकों ने उनके कैच टपकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

तेंडुलकर जब 27 रन पर थे तब मिडविकेट पर मिसबाह उल हक ने उनका कैच छोड़ा। इसके बाद उन्हें 45 रन के निजी योग पर यूनिस खान ने और 70 रन पर कामरान अकमल ने जीवनदान दिया। तीनों अवसरों पर दुर्भाग्यशाली गेंदबाज कप्तान शाहिद अफरीदी रहे। तेंडुलकर जब 81 रन पर थे तब मोहम्मद हफीज की गेंद पर उमर अकमल ने आसान कैच टपकाया।

अफरीदी आखिर में तेंडुलकर का कैच लेने में सफल रहे। अजमल की गेंद पर तेंडुलकर ने ढीला ड्राइव किया और एक्स्ट्रा कवर पर अफरीदी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?