धोनी आगे-आगे, साक्षी पीछे-पीछे

Webdunia
मंगलवार, 22 मार्च 2011 (01:19 IST)
FILE
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी खुशकिस्मत हैं कि उन्हें साक्षी जैसी जीवन स ंग िनी मिली है। साक्षी अपने माही का पूरा खयाल रखती हैं।

चूँकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सख्त आदेश हैं कि मैचों के दौरान न तो खिलाड़ी पत्नी साथ रख सकते हैं और न ही गर्लफ्रेंड, लिहाजा साक्षी को अपने पति से कुछ दूरी पर चलना होता है। वैसे चाहते तो धोनी साक्षी को साथ रखने की अनुमति ले सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

साक्षी अपने पति के पास भी रहें और कोई नियम भी न टूटे, इसके लिए उन्होंने अनूठा तरीका ईजाद किया है। हालत यह है कि टीम इंडिया जहाँ भी विश्वकप के मैच खेल रही होती है, धोनी की पत्नी वहाँ पहुँच जाती हैं और उसी होटल में ठहरती हैं, जहाँ टीम इं‍डिया ठहरी हुई होती है।

साक्षी स्टेडियम में जाकर लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बनने के बजाय होटल के कमरे में ही टीवी पर मैच देखती हैं ताकि मीडिया कोई नया बखेड़ा न खड़ा करे। भारतीय क्रिकेट टीम जब बेंगलुरु में 27 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप का अपना दूसरा मुकाबला खेलने पहुँची तो साक्षी भी बेंगलुरु में ही थीं और उसी होटल में रुकी थी, जहाँ टीम इंडिया थी।

20 मार्च को हुए लीग के अंतिम मुकाबले को खेलने के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुँची। टीम इंडिया का चेन्नई में मुकाम होटल पार्क शेरेटन था और यहीं पर साक्षी का कमरा भी बुक था। भारतीय टीम चेन्नई में मैच जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए अहमदाबाद के लिए सोमवार को दोपहर 2 बजे रवाना हुई। टीम के रवाना होने के आधे घंटे के बाद साक्षी ने ढाई बजे की अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट पकड़ी।

चूँकि महेन्द्रसिंह धोनी अपनी पत्नी को समय नहीं दे पा रहे हैं, इसके लिए साक्षी ने दो दोस्तों को साथ लिया है और वे अपनी इन्हीं मित्रों के साथ होटल में ठहरती हैं। दरअसल साक्षी माही से दूर नहीं रह सकती इसी वजह से जहाँ-जहाँ टीम इं‍डिया जा रही है, साक्षी अपने माही के लिए पीछे-पीछे हो लेती हैं। इसे कहते हैं 'मेड फॉर ईच अदर'। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज