धोनी भरेंगे सुखोई में उड़ान-नाईक

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2011 (22:58 IST)
भारतीय वायुसेना के प्रमुख पीवी नाईक ने सोमवार को कहा कि वे सरकार से विशेष अनुमति लेंगे ताकि भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर वायुसेना के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमान सुखोई में उड़ान भर सकें।

नाईक ने कहा कि सचिन तेंदुलकर हमारे मानद ग्रुप कप्तान हैं। धोनी और सचिन जैसे ही अपनी क्रिकेट व्यस्तताओं से फारिग होंगे, मैं उन्हें सुखोई में उड़ाने का इंतजाम करूँगा। उन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है और अब उन्हें सम्मान देने की हमारी बारी है। एसीएम नाईक ने बताया कि तेंडुलकर की तरह धोनी को फिलहाल कोई मानद सम्मान देने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।

धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ वायुसेना प्रमुख के घर करीब एक घंटे तक रहे और वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। इस मुलाकात का आयोजन भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर विंग कमांडर एम. बालादित्य ने किया था। नाईक ने धोनी को भारतीय वायुसेना की ओर से एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया। धोनी ने इस दौरान क्रिकेट से जुड़े सवालों का बखूबी जवाब दिया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या