पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में-क्यूरेटर

Webdunia
गुरुवार, 31 मार्च 2011 (20:27 IST)
भारत और श्रीलंका के बीच दो अप्रैल को होने वाले विश्वकप फाइनल के मेजबान स्थल वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सुधीर नायक ने कहा है कि फाइनल के लिए तैयार की गई यहाँ के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी नायक ने बताया कि वानखेड़े पिच पर काफी रन बनेंगे और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह वनडे मैच के लिए एक आदर्श पिच होगी। तीन टेस्ट और दो वनडे खेलने वाले नायक ने कहा कि इस विकेट पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और गेंद को अच्छा उछाल मिलेगा।

इस मैच में 270 से 280 का स्कोर बनाना काफी होगा। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा क्योंकि मैच के दूसरे सत्र में स्पिनरों को मदद मिलेगी। लेकिन इस विकेट पर गेंद को शार्प टर्न नहीं मिलेगा और यह एक 'स्लो टर्नर' विकेट होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से नमी के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि ओस के प्रभाव से निपटने के लिए मैदान में रसायन का छिड़काव किया जाएगा।

वानखेड़े स्टेडियम में 18 मार्च को श्रीलंका न्यूजीलैंड ग्रुप चरण मैच के दौरान ओस भारी मात्रा में थी। नायक ने कहा हमने दस दिनों तक देखा कि ओस रात में साढ़े नौ-दस बजे गिरती थी। लेकिन उस दिन रात आठ बजे ही ओस गिरनी शुरू हो गई। न्यूजीलैंड दूसरी पारी में खेलते हुए वह मैच 112 रन से हार गया था।

लेकिन आयोजक विश्वकप के सबसे महत्वपूर्ण दिन के लिए कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। नायक ने कहा 'ओस की भूमिका रहेगी लेकिन फाइनल में हम एक ऐसे रसायन का छिड़काव करेंगे जिससे ओस का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा।'

हमने ऐसा पहले के मैच में भी किया था। रसायन का छिड़काव शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा। नायक ने कहा कि हम इन दिनों विकेटों को ढक रहे हैं ताकि इसमें ओस से ज्यादा नमी न आ पाए। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज