मनमोहन का जरदारी और गिलानी को न्योता

Webdunia
शुक्रवार, 25 मार्च 2011 (23:48 IST)
FILE
द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा देने के लिए क्रिकेट कूटनीति को जरिया बनाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच 30 मार्च को मोहाली में होने वाले क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए आज पाकिस्तानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को न्यौता दिया।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खुद भी इस मैच के दौरान मोहाली में उपस्थित रहेंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को लिखे पत्र में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्वकप सेमीफाइनल मैच को देखने का प्रस्ताव दिया है। इसमें उन्हें मैच देखने का आमंत्रण देते हुए लिखा है, ‘आपको मैच के लिए आमंत्रित करने से मुझे काफी खुशी हो रही है।’

उन्होंने कहा, ‘मैच को लेकर यहाँ काफी उत्साह बना हुआ है और हम क्रिकेट के इस रोमांचक मैच को देखने के लिए उत्सुक हैं जिसमें खेल की विजय होगी।’ मनमोहन सिंह ने दोनों नेताओं को लिखे पत्र में कहा, ‘मुझे आपको मोहाली का दौरा करने और मेरे तथा लाखों प्रशसंकों के साथ दोनों देशों के बीच हो रहे मैच को देखने के लिए आमंत्रित करने में काफी खुशी हो रही है।’

मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था और इसके बाद यह क्रिकेट कूटनीति शिखर स्तर पर पहली द्विपक्षीय संबंधित घटना है।

पिछले दो दशक से दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे हैं लेकिन क्रिकेट कूटनीति के कारण ही पाकिस्तान के दिवंगत राष्ट्रपति जिया उल हक और पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ भारत में क्रिकेट मैच देखने आ चुके हैं।

दिल्ली में सेंट स्टीफंस में पढ़ाई कर चुके हक फरवरी 1987 में दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के आमंत्रण पर जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए टेस्ट मैच को देखने आए थे, जिसके बाद दोनों ने दिल्ली में मुलाकात की थी। मुशर्रफ भी 2005 में फिरोजशाह कोटला में हुए भारत और पाकिस्तान मैच को देखने आए थे।

पाकिस्तान ने भारत के न्यौते का स्वागत किया : पाकिस्तान ने मोहाली में 30 मार्च को विश्वकप क्रिकेट सेमीफाइनल देखने केलिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को मिले न्यौते का स्वागत करते हुए कहा कि इस पर फैसला कल लिया जाएगा।

इस्लामाबाद में राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर ने बताया ‍कि हम इस न्यौते का इस्तकबाल करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश से बाहर हैं और उनके ताशकंद से लौटने के बाद ही इस बारे में फैसला लिया जाएगा।

गिलानी के कल पहुंचने की संभावना है। ताशकंद की दो दिवसीय यात्रा के बाद उन्हें आज पहुँचना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी उड़ान रद्द हो गई। सरकारी सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय से बातचीत के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज