‘टीम इंडिया’ के सदस्यों को खास कालीन

Webdunia
रविवार, 3 अप्रैल 2011 (21:26 IST)
क्रिकेट विश्वकप विजेता ‘टीम इंडिया’ का हर कोई अपने तरीके से सम्मान कर रहा है। इसी क्रम में भदोही स्थित भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान भारतीय टीम के हर सदस्य को उनके चेहरे की आकृति से सजी हाथ से बुनी कालीन भेंट करेगा।

संस्थान के निदेशक डाक्टर के. के. गोस्वामी ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों की फोटो की डेढ़ फुट लम्बी और इतने ही आकार की हू-बहू आकृति से सजी कालीनें बनाना शुरू कर दिया है। ये कालीनें तैयार होने में तीन महीने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि महीन उन से बुनी वे कालीनें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को संस्थान में आयोजित होने वाले समारोह में देने की कोशिश की जाएगी। अगर खिलाड़ियों का आना सम्भव नहीं हो सका तो उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के माध्यम से कालीनें प्रदान की जाएँगी।

गोस्वामी ने बताया कि एशिया के इस एकमात्र कालीन तकनीकी संस्थान में प्रशिक्षुओं ने कल विश्वकप की डिजाइन वाली कालीन बनाकर मीडिया के सामने पेश की थी। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?