Festival Posters

तेंडुलकर से बतियाए गिलानी

Webdunia
बुधवार, 30 मार्च 2011 (21:15 IST)
मनमोहन सिंह और यूसुफ रजा गिलानी जब स्टेडियम में पहुँचे तो केंद्रीय मंत्री और आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने उनका स्वागत किया। इसके बाद जब दोनों प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मिलने के लिए मैदान पर गए तो गिलानी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के साथ कुछ देर तक बात की।

दोनों प्रधानमंत्री जब मैदान पर उतरे तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। मनमोहन ने पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अभिवादन किया जबकि गिलानी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिये पहले पहुँचे। जब वह तेंडुलकर के करीब गए तो उन्होंने कुछ देर रुककर बात भी की।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और महासचिव राहुल गाँधी भी मैच देखने के लिए पहुँचे हुए थे। कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज दर्शकों को उस समय हैरान कर दिया जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय पारी के अंतिम ओवरों का मजा दर्शकों के बीच बैठकर लिया।

राहुल ने लगभग छह बजे एसपीजी और पंजाब पुलिस के सुरक्षा कर्मियों के साथ गेट नंबर सात से नार्थ पवेलियन में प्रवेश किया। इस स्टैंड में कुछ पाकिस्तानी दर्शक भी बैठे थे। राहुल ने जैसे ही स्टैंड में प्रवेश किया दर्शक हैरान हो गए और कई लोगों ने अपने मोबाइल पर उनकी तस्वीर खींचनी शुरू कर दी।

कांग्रेस महासचिव कुछ दर्शकों के साथ घुलमिल गए और उन्हें कुछ लोगों के साथ हाथ मिलाते हुए भी देखा गया।

इसके बाद नहीं दिखे गिलानी और मनमोहन : मैच को देखने के लिए पहुँचे भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी खिलाड़ियों से मिलने के बाद उन पर मैच के दौरान कैमरों की नजर कम पड़ी।

विश्वकप के आधिकारिक प्रसारक ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने राजनीतिक दिग्गजों के बजाय क्रिकेट सितारों को ही तरजीह दी। आलम यह था कि भारतीय पारी के दौरान मनमोहन और गिलानी एक बार भी टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखे। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले