Festival Posters

भारत के नए सिक्सर किंग बने सचिन

Webdunia
सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (18:56 IST)
WD
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को यहाँ विश्वकप मैच में अपने रिकॉर्ड 47वें शतक के दौरान पाँच छक्के उड़ाकर देश के नए सिक्सर किंग बन गए।

सचिन ने 115 गेंदों पर अपनी 120 रन की पारी में दस चौके और पाँच छक्के लगाए। उन्होंने इन पाँच छक्कों के साथ एकदिवसीय मैचों में अपने छक्कों की संख्या 190 पहुँचाने के साथ ही पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

गांगुली ने 311 मैचों में 190 छक्के मारे थे जबकि सचिन ने 446 मैचों में 190 छक्के मारे हैं। वनडे में सर्वाधिक छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है जिन्होंने 314 मैचों में 288 छक्के मारे हैं। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 270 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

वनडे में सर्वाधिक छक्के मारने वाले पाँच खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (314 मैचों में 288 छक्के), सनथ जयसूर्या (444 मैचों में 270 छक्के), सचिन तेंडुलकर (446 मैचों में 190 छक्के), सौरभ गांगुली (311 मैचों में 190 छक्के), क्रिस गेल (224 मैचों में 166 छक्के)। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला