मैच देखने भारत आएँगे पाक प्रधानमंत्री

Webdunia
रविवार, 27 मार्च 2011 (10:53 IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मोहाली में 30 मार्च को भारत-पाक के बीच होने वाला विश्वकप सेमीफाइनल देखने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

सूत्रों ने बताया कि आमंत्रण स्वीकार करने का फैसला शनिवार देर रात गिलानी और पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच हुई बैठक के बाद किया गया और इस बारे में भारत सरकार को अवगत करा दिया गया है। हालाँकि इस बारे में पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।

' द न्यूज' अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि गिलानी मैच के दौरान मनमोहन से अनौपचारिक मुलाकात करेंगे और मैच खत्म होने के बाद दोनों के बीच औपचारिक मुलाकात होगी।
' द नेशन' अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि क्रिकेट कूटनीति के ताजा दौर के तहत गिलानी दो दिवसीय भारत यात्रा पर जाएँगे। मनमोहनसिंह के आमंत्रण को गिलानी द्वारा स्वीकार किए जाने के बारे में राजनयिक माध्यम से भारत को अवगत करा दिया गया है। यहाँ स्थित भारतीय उच्चायोग ने हालाँकि कहा कि उसे इस संबंध में पाकिस्तान की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है।

कल रात तक खबर थी कि गिलानी और जरदारी अपनी जगह संसद के उपरी सदन के अध्यक्ष फारूक नाईक को भारत भेज सकते हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?