Dharma Sangrah

शीर्ष आठ टीमें ही पहुँची क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
सोमवार, 21 मार्च 2011 (20:58 IST)
WD
क्रिकेट के महासमर में पहले तिलिस्म को पार करने की जंग में कई उलटफेर भी देखने को मिले जब शहसवारों को प्यादों से मात खानी पड़ी लेकिन आखिरकार कोई चमत्कार नहीं हुआ। आठ आला टीमों ने ही नाकआउट चरण तक का सफर तय किया और अब शुरू होगी विश्वकप के लिए असल रस्साकशी।

19 फरवरी से शुरू हुए विश्वकप में अब तक चार सप्ताह में खेले गए 42 मैचों में बांग्लादेश, आयरलैंड, हॉलैंड, जिम्बाब्वे और केन्या जैसी टीमें बाहर हो गई। इसी की अपेक्षा भी थी। अब मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड और श्रीलंका बनाम इंग्लैंड होगा जिससे सेमीफाइनल का मार्ग प्रशस्त होगा।

एसोसिएट देशों में से आयरलैंड ने अपनी छाप छोड़ी । उसने बेंगलूर में तीन बार के उपविजेता इंग्लैंड को हराकर विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर किया। केविन ओब्रायन ने विश्वकप के इतिहास का सबसे तेज सैकड़ा भी अपने नाम किया।

इंग्लैंड को बांग्लादेश ने भी धूल चटाई । वहीं खिताब की सबसे प्रबल दावेदार भारत को दक्षिण अफ्रीका ने हराया। इंग्लैंड मुकद्दर का सिकंदर रहा जो उसे बांग्लादेश की दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार के कारण अगले दौर में जगह मिल गई। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले