हनीमून का खर्च उठाने के लिए वर्ल्ड कप जीतेगा यह क्रिकेटर

Webdunia
गुरुवार, 26 मार्च 2015 (10:34 IST)
वेलिंगटन। विश्व कप फाइनल खेलने के लिए अपनी बहन की शादी में नहीं जा पा रहे न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्रांट एलियट ने उसके हनीमून का खर्च उठाने का वादा किया है। एलियट को शनिवार को अपनी बहन केट की शादी में जाना था लेकिन न्यूजीलैंड पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है जो रविवार को खेला जाएगा।

केट एलियट ने कहा कि शादी की तारीख एक साल पहले तय हो गई थी लेकिन अब उसके भाई के इसमें शरीक होने की कोई संभावना नहीं है। उसने फेयरफेक्स न्यूजीलैंड से कहा कि उसकी टिकट शनिवार की थी और मैंने उससे पूछा कि क्या तुम आ पाओगे।


उस समय वह टीम में नहीं था और उसने कहा कि उसे नहीं लगता कि उसे चुना जाएगा। मैंने टिकट बुक करा दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में एलियट ने नाबाद 84 रन बनाकर मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता ।

उसने कहा कि अब वह नहीं आ सकेगा लेकिन उसने कहा है कि अगर न्यूजीलैंड विश्व कप जीतता है तो वह मेरे हनीमून का खर्च उठाएगा। केट ने कहा कि मैंने उससे कहा है कि जीतकर ही लौटना। हनीमून के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या