पाक पर जीत से हिट हुआ कंडोम का विज्ञापन

Webdunia
बुधवार, 18 फ़रवरी 2015 (12:53 IST)
विश्वकप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर लोगों को जीत का तोहफा दिया। इसे ट्विटर से लेकर फेसबुक तक लोगों ने खूब सराहा। लेकिन, इस बीच कंडोम की एक कंपनी ने अपने विवादित विज्ञापन के जरिए खूब सुर्खियां बटोर रही है।

इस विज्ञापन में टीम इंडिया को बधाई देते हुए दिखाया गया है। विज्ञापन में एक महिला बेहद छोटे-छोटे कपड़ों में है। हालांकि, विज्ञापन कंडोम का है तो महिला का छोटे कपड़ों में होना बड़ी बात नहीं है। जो बधाई संदेश एड में दिया गया है, और जिस तरह उसे पेश किया गया, उस पर आपत्ति जताई जा रही है।  काउच पर लेटी एक महिला के फोटो के कैप्शन में लिखा है- Nailed it!। इसके बाद डिस्क्रिप्शन में लिखा है- That's how to #playright, Congratulations Team India! 
 
कुछ लोगों ने इस एड को लेकर आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि एड के मैसेज का मतलब पराजित टीम को उस महिला की तरह दिखाया गया है और इससे यह मेसेज देने की कोशिश की गई है कि महिलाओं को नेल्ड करना ही पुरुष की उस पर जीत है। इसे लेकर लोगों ने विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर दी हैं।  

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख