धोनी बोले, विराट बड़े मौकों पर खेलने वाले खिलाड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (15:54 IST)
सिडनी। विराट कोहली मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के इस उपकप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि वह आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा, क्योंकि वह ‘बड़े मौकों पर खेलने वाला खिलाड़ी’ है।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 4 मैचों में 4 शतक जड़ने वाले कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में ही शतक मारा था लेकिन इसके बाद अगली 6 पारियों में वे 46, नाबाद 33, 33, नाबाद 44, 38 और 3 रन की पारियां ही खेल पाए हैं।
 
धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह विरोधी टीम की अच्छी गेंदबाजी से ज्यादा खराब शॉट चयन का मामला है? तो वे इससे सहमत नहीं दिखे।
 
भारतीय कप्तान ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि खराब शॉट चयन का मामला है। वह दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज है और उसे अपने शॉट खेलना पसंद है। मुझे नहीं लगता कि उसने खराब बल्लेबाजी की।
 
धोनी ने कहा कि कोहली से यह उम्मीद करना अनुचित है कि वह क्रीज पर उतरकर हर बार रन बनाएगा जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान किया।
 
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह हर बार शतक बनाएगा। हम शायद इसे टेस्ट श्रृंखला से जोड़कर देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह जब भी क्रीज पर उतरेगा, शतक जड़ेगा। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]