अमेजिंग आमला : विकेट न देने की ज़िद वाला बल्लेबाज़

Webdunia
मंगलवार, 3 मार्च 2015 (14:40 IST)
हाशिम आमला ने एक बार साबित कर दिया कि वे क्यों 21वीं सदी के बड़े खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं। हाशिम अमला ने अब तक विश्व कप में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया था जितनी कि उनसे अपेक्षा की जा रही थी, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के साथ ही उन्होंने जता दिया कि वे विश्वकप 2015 में दक्षिण अफ्रीका के अभियान में महती भूमिका निभाने वाले हैं।
आमला की दक्षिण अफ्रीकी टीम में बहुत बड़ी पोजीशन हैं यह ज्यादातर देखा गया कि अगर अमला ने एक बेहतरीन ओपनिंग दे दी तो दक्षिण अफ्रीकी टीम निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर बनाती है।
 
पिछले मैंच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी यही देखने को मिला जब अमला ने अर्धशतक बनाते हुए डुप्लेसिस के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी और बाद का काम डीविलियर्स ने संभाला और पहली बार विश्व कप क्रिकेट में टीम को 400 के पार पहुंचाया।
 
आमला ने आयरलैंड के खिलाफ 159 रनों की बेशकीमती पारी खेली और टीम ने 411 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर आयरलैंड के सामने खड़ा किया।      
 
इसके अलावा हाशिम आमला ने आयरलैंड के विरुद्ध इस मैच में सेंचुरी जड़कर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह 111वें वनडे की 108वीं पारी में अमला की 20वीं वनडे सेंचुरी है और वह सबसे कम पारियों में 20 वनडे सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 
 
आमला ने 20 सेंचुरी बनाने के लिए महज 108 पारियां ही खेली हैं जबकि विराट कोहली ने इसके लिए 133 पारियां खेली थीं। 
 
विराट कोहली ने अब तक कुल 22 वनडे सेंचुरी लगाई हैं और वह सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी बनाने के मामले में सचिन तेंडुलकर (49) और रिकी पॉन्टिंग (30) सनथ जयसूर्या (28), और कुमार संगकारा (23) के बाद पांचवें नंबर पर हैं।
 
आमला लंबे समय से फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल को निखार रहे हैं। वे विदेशी सरज़मी पर रन बनाने के लिहाज़ से दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया