मार्टिन क्रो को आईसीसी 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया गया

Webdunia
शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (14:59 IST)
ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो को खेल के प्रति उनकी सेवाओं के लिए शुक्रवार को आईसीसी 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया गया।

क्रो 'हाल ऑफ फेम' में शामिल होने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी और कुल 79वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हैडली और डेबी हाकले को इस सूची में शामिल किया गया है। क्रो को शुक्रवार को आईसीसी निदेशक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष वाली एडवर्डस ने स्मारिका कैप सौंपी।

क्रो को 'हाल ऑफ फेम' में शामिल करने के समारोह का आयोजन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन पार्क पर क्रिकेट विश्व कप 2015 मुकाबले में पारी के ब्रेक के दौरान किया है। इस मौके पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष स्टीवन बूक भी मौजूद थे। न्यूजीलैंड ने यह मैच एक विकेट से जीता।

'हाल ऑफ फेम' में जगह बनाने पर क्रो ने कहा कि मैं आईसीसी क्रिकेट 'हाल ऑफ फेम' में शामिल होकर काफी खुश हूं। यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले सर रिचर्ड हैडली और डेबी हाकले की सूची में शामिल होना सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा कि जब मैं 8 साल का था तब से मैं हमेशा उन महान खिलाड़ियों की कहानियां पढ़ा और सुना करता था कि जिन्होंने दुनियाभर को प्रेरित किया। मैं अपने पिता डेव, उनकी मेंटरिंग और मेरे भाई जैफ और मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया