Biodata Maker

भारत को हराना किसी भी टीम के लिए चुनौती : मुर्तजा

Webdunia
गुरुवार, 19 मार्च 2015 (20:30 IST)
मेलबर्न। बांग्लादेश के कप्तान मशरेफी मुर्तजा ने गुरुवार को भारतीय टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि वर्तमान विश्व कप में किसी भी टीम के लिए मौजूदा चैंपियन को हराना चुनौतीपूर्ण होगा। भारत ने आज क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 109 रन से हराया। 
मशरेफी ने मैच के बाद कहा, भारत अभी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है और किसी भी टीम के लिए उन्हें हराना चुनौती होगा। मैं नहीं जानता कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होने वाले क्वार्टर फाइनल में कौन जीतेगा।
 
लेकिन सेमीफाइनल रोमांचक होगा और मैं भारतीय टीम को शुभकामना देता हूं। उन्होंने कहा, जब भी आप भारत या बड़ी टीमों का सामना करते हो तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन मुझे लगता है कि कुछ चरणों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। दुखद है कि सुरेश रैना ने हमसे भी मैच छीन दिया। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि रोहित ने भी आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। 
 
बांग्लादेश पहली बार विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था और मुर्तजा ने कहा कि पिछले पांच सप्ताहों में उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आज को छोड़कर बल्लेबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया जो कि हमारे लिए मनोबल बढ़ाने वाला है। 
 
उन्‍होंने कहा, उम्मीद है कि वे अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे क्योंकि हमारे लिए आगे कड़ी चुनौतियां हैं। और हमने यहां जो आत्मविश्वास हासिल किया है उम्मीद है कि वह बना रहेगा। 
 
मुर्तजा से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी कप्तानी के लिए कोई समय सीमा तय की है, उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में कप्तानी बहुत बड़ा मसला है। कप्तान बदलते रहते हैं। पहले शाकिब था फिर मुशफिकर बना और अब मैं हूं। मैं इस अनुभव का पूरा आनंद ले रहा हूं। 
 
उन्होंने कहा, हमारे लिए यह शानदार टूर्नामेंट रहा। निश्चित रूप से आज हम जिस तरह से खेले, वह अच्छा नहीं था, लेकिन 2008 के बाद हमने ऑस्ट्रेलिया में किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली थी, लेकिन खिलाड़ियों ने इन परिस्थितियों में जिस तरह का प्रदर्शन किया, टीम का कप्तान होने के नाते मुझे उस पर गर्व है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले