क्यूरेटर ने पत्रकारों से कहा, रनों के बारे में नहीं पूछना

Webdunia
सोमवार, 2 मार्च 2015 (23:23 IST)
पर्थ। भारत में यदि आप क्रिकेट पिच के करीब टहल रहे हों तो फिर आपकी खैर नहीं, लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) ने आज खुद ही पहल करके भारतीय पत्रकारों को यहां की पिच को दिखाया, जिसे दुनिया का सबसे तेज पिच माना जाता है। 
 
क्यूरेटर मैथ्यू पेज और मीडिया मैनेजर ग्लेन फोरमैन लगभग दस पत्रकारों को लेकर पिच दिखाने के लिए गढ। क्यूरेटर पेज ने आपसी बातचीत में हालांकि साफ कर दिया कि वे यह नहीं बताएंगे कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे। 
 
उन्होंने कहा, कृपा करके यह सवाल नहीं करें कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे, क्योंकि यह आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक नियमों के विरुद्ध है। पेज ने हालांकि यह जरूर बताया कि वाका की पिच को कैसे तैयार किया गया है। यह पिच लाल मिट्टी के कारण कड़ी बनती है। इस मिट्टी को वारूना से लाया जाता है। 
 
एंब्रोस ने अभ्‍यास सत्र में की गेंदबाजी : वेस्टइंडीज के नेट सत्र के दौरान क्रिस गेल और डेरेन सैमी की अनुपस्थिति नहीं बल्कि लंबे कद के कर्टली एंब्रोस का गेंदबाजी करना चर्चा का विषय रहा। उन्होंने लगभग चार कदम के रनअप से 25 मिनट तक गेंदबाजी की और कोई भी बल्लेबाज उन्हें सही तरह से नहीं खेल पाया। 
 
वेस्टइंडीज के मीडिया मैनेजर फिलिप स्पूनर से जब एंब्रोस से बात करने के लिए कहा गया है तो उन्होंने हंसते हुए कहा, कर्टली को बात करना पसंद नहीं है, लेकिन उनकी आत्मकथा पढ़ना जो अगले महीने जारी हो रही है। वह जो कुछ कहना चाहते थे, उन्होंने उसमें कहा है। (भाषा) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया