विराट प्रकरण के बाद संकटमोचक बने अश्विन

Webdunia
गुरुवार, 5 मार्च 2015 (15:56 IST)
पर्थ। विराट कोहली के एक भारतीय पत्रकार को अपशब्द कहने के कारण पैदा हुए विवाद के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने देश में क्रिकेट को आगे बढ़ाने और समर्थन के लिए लोकतंत्र के चौथे खंबे की जमकर तारीफ करके तनाव कम करने की कोशिश की।

अश्विन ने हालांकि विराट कोहली के गाली देने के प्रकरण पर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन लग रहा था कि वह नुकसान की भरपाई करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अश्विन से पूछा गया कि मीडिया के बारे में उनकी क्या राय है, उन्होंने कहा कि मीडिया यहां हमारा समर्थन करने के लिए आया है।

यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी यहां आए हैं और हमें समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह मेरी राय है। मेरा मानना है कि स्वदेश में क्रिकेट को आगे बढ़ाने और क्रिकेट को आम लोगों तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका अहम रही है।

इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि कई बार जो रिपोर्ट होती है उस पर वह सहमत नहीं होते लेकिन कई बार मीडिया का रवैया सहयोगात्मक भी रहा। अश्विन ने कहा कि कई बार मैं इससे खुश नहीं रहा लेकिन यह मेरे विचार है। लेकिन बाकी समय में आप खिलाड़ियों का समर्थन करते हो और खेल को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने हालांकि कोहली संबंधी घटना पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। इस बल्लेबाज ने एक रिपोर्टर को गालियां दी थी। अश्विन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं जानता कि क्या हुआ। यह निश्चित रूप से मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

मैं नहीं जानता कि क्या हुआ। मैं इसके प्रति पूरी तरह से ईमानदार हूं। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने भी इस बारे में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे आप लोगों से यह बात पता चली। भारत के साथ क्या परेशानी है मुझे वास्तव में यह पता नहीं है।(भाषा)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

दूसरे दर्जे की वेस्टइंडीज टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दी पहले T20I में 28 रनों से बड़ी मात

केएल राहुल ने लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर के भरे कान, बोर्ड को किया बदनाम

IPL 2024 में बैंगलुरु ने सच में दिल जीते, ड्रेसिंग रुम का ऐसा रहा माहौल (Video)

T20I World Cup से पहले नीदरलैंड्स ने किया भाई को भाई से रीप्लेस

अमेरिका से 6 रनों से हारकर बांग्लादेश ने गंवाई T20I सीरीज, दो लगातार उलटफेर (Video)