विश्व कप 2015 में भारतीय टीम का सफर(देखें फोटो)

Webdunia
शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (17:41 IST)
विश्व कप 2015 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में पराजय झेल चुकी टीम इंडिया वर्ल्ड कप में नए तेवर के साथ नजर आई। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगातार सात मैचों में जीत करके यह बता दिया कि उसे कमतर नहीं आंका जाए। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। देखते हैं टीम इंडिया के शानदार पलों को बयां करती तस्वीरें।
 
 भारतीय टीम ने विश्व कप के पहले मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 76 रनों से हराया। विराट कोहली नमैच में शानदार शतक लगाते हुए 107 रन बनाए।
 
 
 
टूर्नामेंट के पहले बातें सुनने को मिल रही थीं कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ ठीक नहीं है। लेकिन,पूरे टूर्नामेंट में टीम एकजुट नजर आई। 



शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले खेली गई सीरीज में विफल रहे थे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध लाजवाब 137 रनों की पारी खेलते हुए पूरे विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन किया। 
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी को कमतर आंका जा रहा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मिथक को तोड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका पर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

मोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के चोटी के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए भारत की मैच में पकड़ मजबूत कराई। भारत ने यह मैच 130 रनों के भारी अंतर से जीता।   

विश्व कप के पहले धोनी की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे थे। धोनी ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और काफी मौकों पर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई।   
पूरे विश्व कप के दौरान खिलाड़ी एक दूसरे घुलते-मिलते नजर आए। 


 
विश्व कप टीम में युवराज सिंह की जगह टीम में शामिल किए गए जडेजा शुरु से ही लोगों के निशाने पर रहे। वे विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए।


धोनी और रैना ने पूरे विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की।  





सुरेश रैना ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन अर्धशतकों व एक शतक के साथ कुल 368 रन बनाए साथ ही गेंदबाजी में दो विकेट भी लिए।



Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड