विश्व कप फाइनल माइकल क्लार्क का अंतिम मैच

Webdunia
शनिवार, 28 मार्च 2015 (10:45 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क रविवार को यहां एमसीजी पर न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के खिताबी मुकाबले के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे और उन्होंने कहा कि यह सीमित ओवरों के प्रारूप से संन्यास लेने का सही समय है जिससे कि नए कप्तान को टीम को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिले।

 
 
4 दिन बाद 34 बरस के हो रहे क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 244 वनडे में 8 शतक और 57 अर्द्धशतक की मदद से 44.42 की औसत से 7,907 रन बनाए हैं। वे हालांकि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व जारी रखेंगे।
 
वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने को लेकर दबाव का सामना कर रहे क्लार्क ने शनिवार को यहां मैच से पूर्व की प्रेस कांफ्रेंस में वनडे से संन्यास की घोषणा की।
 
क्लार्क ने खचाखच भरी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी को पता चले कि रविवार को मैं ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूंगा। मैंने टीम के अपने साथियों के साथ बात की है। जेम्स सदरलैंड, रोड मार्श और डेरेन लीमैन के साथ भी बात की और उन्हें सूचित किया कि रविवार का मैच ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेरा अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
 
उन्होंने कहा कि मुझे अभी पता चला है कि रविवार का मैच मेरा ऑस्ट्रेलिया के लिए 245वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। इतने मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।
 
क्लार्क का वनडे में रिकॉर्ड प्रभावी है लेकिन वे भारत के खिलाफ काफी सफल नहीं रहे। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 31 मैचों में 2 शतक से 39 की औसत के साथ 858 रन बनाए।
 
क्लार्क ने 73 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई की जिसमें से टीम ने 49 मैचों में जीत दर्ज की। उन्होंने 108 टेस्ट में अब तक 28 शतक और 27 अर्द्धशतक की मदद से 50.79 के औसत के साथ 8,432 रन बनाए हैं।
 
क्लार्क को हाल के महीनों में चोटों से जूझना पड़ा है और पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ 4 टेस्ट की श्रृंखला का पहला मैच खेलने के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के विश्व कप में खेलने पर भी सवालिया निशान लग गया था लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप के दूसरे लीग मैच तक उबरने का समय दिया था। 
 
क्लार्क ने पूर्ण फिटनेस हासिल की और टूर्नामेंट में टीम की शानदार अगुआई की लेकिन वे बल्ले से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। न्यू साउथ वेल्स के क्लार्क ने कहा कि उनके संभावित उत्तराधिकारी स्टीवन स्मिथ को अब टीम की अगुआई की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, जैसा कि रिकी पोंटिंग के वनडे से संन्यास के समय उन्हें मिला था। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया में 2 BGT जीतने वाले कोच रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को दी यह सलाह

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर