क्या भारत के खिलाफ पिच बदल देगा ऑस्ट्रेलिया?

Webdunia
शुक्रवार, 20 मार्च 2015 (17:11 IST)
- वेबदुनिया डेस्क

वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में 26 मार्च को सिडनी में भारतीय टीम का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला क्रिकेट की दुनिया की दो बड़ी टीमों के बीच है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया मेजबान होने के नाते इस मैच में कुछ फायदा ले सकता है।


भारत ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच सिडनी में होना है, जहां स्पिन गेंदबाजों को अपेक्षाकृत अधिक मदद मिलती है, लेकिन ग्रुप स्टेज में हमने देखा है कि सिडनी में ऑस्ट्रलिया और श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में किस तरह रनों से भरपूर पिच थी और स्पिन गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली। उस मैच में श्रीलंका का कोई भी स्पिन गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया और ऑस्ट्रेलिया ने 376 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

इसके बाद सिडनी में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने मिलकर श्रीलंका को 133 रनों पर समेट दिया। इस मैच में वह पिच इस्तमाल नहीं हुई थी, जिस पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था।

भारत के खिलाफ मैच में भी ऑस्ट्रेलिया वह पिच नहीं चाहेगा जिस पर स्पिन गेंदबाजी के लिए मदद हो। यहां फिर पिच बदली जा सकती है, जो रनों से भरपूर हो या तेज़ गेंदबाजों के लिए मददगार हो। भारत और श्रीलंका के सेमीफाइनल मैच में दोनों टीमों की ताक और कमजोरी अपनी जगह हैं, लेकिन यहां पिच ऐसा फैक्टर है, जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया सिर्फ इसलिए उठा सकता है क्योंकि वह मेजबान देश है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]