उमेश यादव के बारे में 10 खास बातें

Webdunia
गुरुवार, 19 मार्च 2015 (17:51 IST)
बहुत कम समय में भारतीय क्रिकेट में पहचान बनाने वाले उमेश यादव भारत के तेज गति के गेंदबाज हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में 10 खास बातें। 

1. उमेश यादव घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की तरफ से खेलते हैं और पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट खेला है। 
2. उमेश यादव के पिता उत्तरप्रदेश के एक गांव में कोयले की खदान में काम करते थे जबकि उमेश की परवरिश नागपुर के पास एक गांव में हुई। 
3. अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत से पहले उमेश यादव ने सेना और पुलिस में नौकरी पाने की कोशिश की थी। 
4. विदर्भ की टीम में शामिल होने के बाद उमेश यादव ने पहली बार लेदर की गेंद से गेंदबाजी की। इसके पहले वह टेनिस बॉल से खेलते थे। 
5. विदर्भ की टीम को घरेलू क्रिकेट में एक पिछड़ी हुई टीम के तौर पर जाना जाता है और इसी वजह से इस टीम के कप्तान प्रीतम गंधे ने उमेश यादव में छुपी हुई क्षमताओं को पहचान कर उनके करियर को आगे बढ़ाने में खास रुचि ली। 
 
अगले पेज पर जानें  उमेश की पत्नी के बारे में... 
 

6. 2008 में उमेश यादव को देल्ही डेयरडेविल्स टीम के लिए $15,000 में खरीदा गया और उनकी इस कमाई का उपयोग उनके घर को बड़ा करवाने में किया गया। 

7. 16 अप्रेल 2013 को उमेश यादव ने दिल्ली में रहने वाली फैशन डिजाइनर तान्या वाधवा से सगाई की। 
8. उमेश यादव ने अपनी पहचान सबसे तेज गेंदबाज के रुप में बनाई है और उनके द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद की गति 154.8 kmph थी। औसतन वह 140 kmph गेंद डालते हैं। 
9. उमेश यादव गेंदबाजी करते हुए स्टंम्प्स पर गेंद डालकर खिलाड़ी को आउट करने की कोशिश करते हैं जिससे उनके द्वारा रन देने की दर ज्यादा होती है। 
10. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने उनके विषय में कहा था कि वह क्षमताओं से भरपूर हैं और समय के साथ उनका प्रदर्शन बहुत बेहतर हो जाएगा। 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]