अभियान को पटरी पर लाने उतरेगा पाकिस्तान

Webdunia
शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (14:48 IST)
ब्रिसबेन। मैदान के अंदर और बाहर विवादों से परेशान पाकिस्तान क्रिकेट विश्वकप में रविवार को जब यहां पूल-बी मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरेगा जो उसकी नजरें अपने अभियान को पटरी पर लाने पर टिकी होंगी।

विश्वकप 1992 के विजेता पाकिस्तान को अपने पहले दो मैचों में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है और टीम अपने ग्रुप में सात टीमों में अंतिम स्थान पर चल रही है।

जिम्बाब्वे  ने एक मैच जीता है जबकि उसे दो हार का सामना करना पड़ा है। टीम पांचवें स्थान पर चल रही है।

दो मैचों में करारी हार के अलावा पाकिस्तान की टीम मैदान के बाहर के विवादों से भी हताश है। मुख्य चयनकर्ता मोईन खान को पीसीबी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मकाबले से पूर्व कैसीनो जाने के लिए स्वदेश वापस बुला लिया है।

कप्तान मिसबाह-उल-हक और उनकी टीम को लचर प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और उन पर बाकी बचे लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है।

भारत से 76 और वेस्टइंडीज के हाथों 150 रन की हार के बाद पाकिस्तान पर विश्वकप से जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

मिसबाह और उनकी टीम अब इमरान खान की 1992 की टीम से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी जिसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए पिछले विश्वकप में शुरुआत में बाहर होने के खतरे से निपटने के बाद खिताब जीता था। पाकिस्तान को 23 साल पहले वेस्टइंडीज के हाथों 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उसने जिम्बाब्वे को हराया। इंग्लैंड के खिलाफ हार की स्थिति में होने के बाद उसका मैच बेनतीजा रहा जिसके बाद उसे भारत और दक्षिण अफ्रीका ने भी हराया।

पाकिस्तान ने इसके बाद जोरदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को फिर हराया और फिर मेलबर्न में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर चैम्पियन बना।

मिसबाह ने कहा, ‘अहम सबक यह है कि भी हार नहीं मानो। एक खिलाड़ी और टीम के रूप में आपको यही करने की जरूरत है। की जीत के बारे में यही कहते हैं। मुश्किल के समय में भी टीम को हार नहीं माननी चाहिए।’

दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की नजरें अपने कोच डेव वाटमोर पर टिकी हैं जिन्हें पाकिस्तान टीम के बारे में अच्छी जानकारी है। वाटमोर 2012 से दो साल पाकिस्तान के कोच रहे हैं।
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

आखिरकार फॉर्म में लौटी PV सिंधू, मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची

गुरू गंभीर के सामने SRH की टीम कमजोर लेकिन कप्तान कमिंस का खौफ ही होगा KKR के लिए काफी

T20I World Cup के लिए बाबर सेना हुई घोषित, पाक टीम में इस गेंदबाज की हुई वापसी

ओस के इंतजार में राजस्थान के निकले आंसू, इन 3 कारणों से हुए से बाहर

इंग्लैंड की बड़ी चाल, Manchester City के साइकोलॉजिस्ट को वर्ल्ड कप के लिए अपने साथ जोड़ा