वर्ल्ड कप : पाक पर भारी रहा है भारत

सुधीर शर्मा
यूं तो भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा ही रोमांचक होता है, लेकिन अगर वर्ल्ड कप में दोनों आमने-सामने हों हों तो वह वर्ल्ड कप के फाइनल की तरह ही होता है। हर गेंद पर दोनों देशों के प्रशंसक के सांसें अटकी रहती हैं। 50 ओवरों के वर्ल्ड कप 2015 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से होने जा रहा है और भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों को दोनों की भिड़त के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि क्रिकेट में दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी एक ही ग्रुप में हैं।

भारत और पाकिस्तान की पहली ही भिड़त एक-दूसरे के खिलाफ है, इसलिए क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच पहले मैच से शुरू हो जाएगा। यह मैच 15 फरवरी, रविवार को होगा। एडिलेड ओवल में के मैदान पर खेला जाने वाला यह मैच डे-नाइट का होगा।  वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत अपराजय रहा है।
अगले पन्ने पर, वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा रहा है भारी...

दोनों ही एशियाई देश वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और भारत तो 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में मौजूदा चैंपियन है। भारत ने वर्ल्ड कप में हमेशा ही पाकिस्तान को पटखनी दी है। भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं हारा है और इन दोनों के बीच हुए हर मैच में कोई विवाद जरूर जुड़ा हुआ है।

पिछले 10 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान 5 बार आमने-सामने हुए हैं। 1992 में सिडनी में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई। इसमें सचिन तेंदुलकर के ऑलराउंड प्रदर्शन (54 रन और 1 विकेट) से भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया। भारत के लिए अगला मैच बेहद महत्वपूर्ण था जो सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया।

र्ल्ड कप 1992 में भारतीय टीम मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी उतरी। इस वर्ल्ड कप के इतने सालों बाद यह याद करना सुखद है कि यह सचिन तेंदुलकर का पहला वर्ल्ड कप था। भारत ने यहां वर्ल्ड कप 1992 की पहली जीत हासिल की। पहले खेलते हुए भारत ने  216/7 का स्कोर बनाया और पाकिस्तान को 173 रनों पर ऑल आउट कर दिया। यह मैच इसके परिणाम से अधिक जावेद मियांदाद और किरण मोरे की मजाकिया झड़प के लिए याद किया जाता है। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान वर्ल्ड कप विजेता बना था।

 
भारत-पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा संयुक्त आयोजित 1996 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की टक्कर क्वार्टर फाइनल में हुई। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू के 93 रनों की बदौलत पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी। 1999 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में वेंकटेश प्रसाद की धुआंधार गेंदबाजी से भारत ने पाकिस्तान को हराया। इस मैच में प्रसाद ने 27 रनों पर 5 विकेट लेकर भारत को 47 रनों से जीत दिलाई।

2003 के वर्ल्ड कप में सेंचुरियन में दोनों टीमें फिर आमने-सामने हुईं। इस मैच में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी का सामना करते हुए सचिन तेंदुलकर 98 रनों की शानदार पारी खेली और भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हयाया।

2011 वर्ल्ड कप का भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश के संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया गया। इसमें सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं। मोहाली में हुए इस मुकाबले में सचिन की 85 रनों की पारी से भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया