ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का यह अनोखा रिकॉर्ड

Webdunia
मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (14:31 IST)
वर्ल्ड कप 2015 का महासमर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया-न्यू‍जीलैंड में शुरू होने जा रहा है। क्रिकेटप्रेमियों में वर्ल्ड कप को लेकर खासा क्रेज है। क्रिकेट के दीवाने वर्ल्ड कप से जुड़ी हर जानकारी, रिकॉर्ड्‍स जानना चाहते हैं। हम पेश कर रहे हैं वही अनोखे रिकॉर्ड्‍स।

इस आलेख में हम वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के उस अनोखे रिकॉर्ड की चर्चा करेंगे, जो कोई दूसरी टीम अब तक नहीं बना पाई है।  
 
वर्ल्ड कप क्रिकेट में ऐसा भी रिकॉर्ड है, जिसमें टीम पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हो यानी वह पूरे वर्ल्ड कप में अविजित रही हो। इस स्थिति में उस टीम पर 'औसत' का नियम लागू नहीं होता है। 2003  के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की। कंगारुओं ने वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की। 
 
2007 के वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपराजित रही। इस वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच खेले। वेस्टइंडीज़ में आयो‍जित हुए इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम एक भी मैच नहीं हारी। 
 
ऑस्ट्रेलिया से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका टीम के नाम है। 1996 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने ताबड़तोड़ क्रिकेट का प्रदर्शन करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।  भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 1996 में श्रीलंका टीम कोई भी मैच नहीं हारी। 
 
हालांकि सुरक्षा के कारण ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में होने वाले अपने मैचों को खेलने से इंकार कर दिया, जिससे श्रीलंका की टीम को वॉकओवर मिल गया। रिकॉर्ड में ये मैच श्रीलंका की जीत के रूप में दर्ज हैं। 1996 का वर्ल्ड कप फाइनल श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।  
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया