राहुल गांधी से लेकर बृजभूषण शरण सिंह और दाऊद इब्राहिम तक, ये हैं इस साल के टॉप 10 न्यूज मेकर्स

Webdunia
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (16:45 IST)
साल 2023 में कई ऐसी शख्‍सियतें रही हैं जो इस साल न्‍यूज मेकर्स साबित हुई। इनमें सबसे बड़े न्‍यूज मेकर्स कांग्रेस नेता राहुल गांधी थे। एक तरफ जहां बृजभूषण शरण सिंह महिला पहलवानों के यौन आरोपों की वजह से विवादों में आए तो वहीं दूसरी तरफ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को केश फॉर क्‍वरी मामले में अपनी सांसदी गंवानी पड़ी। इसी तरह दाऊद इब्राहिम से लेकर सीमा हैदर, ज्‍योति मौर्य और माफिया अतीक अहमद भी खबरों में रहा। जानते हैं इस साल के टॉप 10 न्‍यूज मेकर्स के बारे में।

भारत जोड़ो यात्रा और राहुल के रूप अनेक
राहुल गांधी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस साल काफी चर्चा में रहे, चाहे वो ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामला हो या फिर रोजगार, महंगाई और अग्निपथ योजना पर राहुल गांधी की नाराजगी। मानहानि मामले में उनकी संसद की सदस्‍यता गई, फिर बहाल हो गई। इसके अलावा वह अपने कुछ बयानों और कामों की वजह से ट्रोल भी हुए। कुछ महीने पहले वह दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गए थे और कुलियों से मिले थे। इस दौरान उन्होंने कुलियों की तरह सिर पर एक ट्रॉली बैग भी उठाया।

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोप
ृजभूषण शरण सिंह : पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। बृजभूषण बीजेपी सांसद हैं और उनके खिलाफ 7 पहलवानों ने यौन शोषण के दो मुकदमे दर्ज कराए थे। इनमें एक केस नाबालिग पहलवान ने दर्ज कराया था, हालांकि वो बाद में अपने बयान से पलट गई। इस मामले में पहलवानों ने अपने पदक भी लौटा दिए। इस मामले के तुल पकड़ने के बाद हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए जिसके बाद कुश्ती महासंघ के नए अध्‍यक्ष संजय सिंह चुने गए, हालांकि बाद में संघ की इस कमेटी को भी भंग कर दिया गया।

केश फॉर क्‍वरी में गई सांसदी
महुआ मोइत्रा : केश फॉर क्‍वरी मामले में महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। टीएमसी की नेता महुआ पर केश फॉर क्‍वरी यानी पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगाए। यह आरोप भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए थे। जांच के बाद महुआ मोइत्रा को संसद सदस्‍यता से निष्‍कासित कर दिया गया। इस मुद्दे को लेकर वे लगातार चर्चा में बनी रहीं।

पुलिस के पहरे में डॉन की हत्‍या
अतीक अहमद : उत्‍तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद इस साल न्‍यूज मेकर्स बना रहा। कई मामलों में आरोपी अतीक अहमद पर जांच चल रही थी। ऐसे में ही पुलिस हिरासत में मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पुलिस के सामने उसकी हत्‍या हो गई। अतीक अहमद के गुनाहों की कहानियां और उसकी पुलिस कस्‍टडी में हत्‍या मीडिया में लगातार छाई रही। बता दें कि अतीक अहमद उमेश पाल हत्‍याकांड में जांच के घेरे में और पुलिस की हिरासत में था।

मोटिवेशनल गुरू ने की पत्‍नी की पिटाई
विवेक बिंद्रा : मोटिवेशनल स्‍पीकर विवेक बिंद्रा पहले यूट्यूबर संदीप माहेश्‍वरी के साथ विवाद और फिर अपनी नवविवाहित पत्‍नी यानिका के साथ मारपीट के आरोप में लगातार चर्चा में रहे। मेडिकल जांच रिपोर्ट में सामने आया कि विवेक ने पत्‍नी यानिका के साथ मारपीट की थी। कई चोंट के निशान सामने आए। बता दें कि विवेक बिंद्रा एक इन्‍फ्लूएंस हैं और लाखों लोग उन्‍हें फॉलो करते हैं। 

72 घंटे काम करो देश आगे बढ़ेगा
नारायण मूर्ति : इन्‍फोसिस के फाउंडर और सीईओ नारायण मूर्ति इस साल जमकर चर्चा में रहे। वे अपने एक बयान की वजह से खबरों में छाए रहे। दरअसल उन्‍होंने कहा था कि भारतीयों को हफ्ते में 72 घंटे काम करना चाहिए। उनके इस बयान के बाद वे काफी चर्चा में आए और कॉर्पोरेट जगत में हलचल सी मच गई। कुछ लोगों ने उनके बयान का समर्थन किया, जबकि कुछ लोगों ने अलोचना की थी।

तीसरी बार हुई दाऊद इब्राहिम की मौत
दाऊद इब्राहिम : दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी है। वो मुंबई में सीरियल बम ब्‍लास्‍ट का आरोपी है। इस साल पाकिस्‍तान में उसकी मौत की खबर आई। कई दिनों तक उसकी मौत की खबर पर अटकलें चलती रही। सारा मीडिया दाऊद की मौत का सस्‍पेंस दिखाता रहा। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि दाऊद जिंदा है या मर गया। हालांकि उसके साथ छोटा शकील ने दावा किया कि दाऊद इब्राहिम पूरी तरह से फिट है। यह पहली बार नहीं है जब दाऊद की मौत की खबर आई, इसके पहले भी दो बार ऐसी खबर आ चुकी है।

सीमा पार का प्‍यार
सीमा हैदर : अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्‍तान से आई सीमा हैदर लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में बनी रहीं। उन पर जासूसी के एंगल से भी जांच की गई। हालांकि अब तक कुछ निकलकर नहीं आ सका। सीमा हैदर कई दिनों तक खबरों में छाई रही। वे इस साल की न्‍यूज मेकर साबित हुईं।

नौकरी लगी अब तलाक दो
ज्‍योति मौर्य : उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक मौर्या के बीच का विवाद मीडिया के लिए बड़ी खबर बना। वे सोशल मीडिया में भी सुर्खियां में बनी रही। ज्योति ने आरोप लगाया था कि पति आलोक ने 13 साल पहले झूठ बोलकर शादी की थी। उन्हें बताया गया था कि आलोक अधिकारी हैं, लेकिन अब पता चला कि वह सफाई कर्मचारी हैं। इसलिए वे उनसे अलग होना चाहती थी। बाद में सोशल मीडिया में यह खूब चला कि पति ने पढ़ाया- लिखाया और नौकरी लग गई तो तलाक ले रही है बीवी।

खूबसूरती में भारत का प्रतिनिधित्‍व
श्वेता शारदा : मिस यूनिवर्स 2023 में भारत को रीप्रेजेंट करने वाली श्वेता शारदा चंडीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं। 23 साल की इस मॉडल ने इसी साल मिस दिवा का ताज अपने सिर सजाया है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्‍व करने की वजह से श्‍वेता शारदा चर्चा में आई। शारदा का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था लेकिन वे 16 साल की उम्र में ही मुंबई आ गई थीं और अब जानी मानी मॉडल हैं।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

उत्तराखंड की सभी सीमाओं पर लगेंगे 251 फुट ऊंचे भगवा ध्वज, सीएम धामी ने की घोषणा

शराब घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, भूपेश बघेल का बेटा गिरफ्तार

Maharashtra: विधान भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे जितेंद्र आव्हाड को पुलिस ने बलपूर्वक हटाया

महाकुंभ जैसी अभेद्य सुरक्षा में कावड़ यात्रा, 7 जिलों में 11000 कैमरों की डिजिटल सेना, भीड़ का मैप तैयार

सिंहस्थ महाकुंभ की तारीखों की हुई घोषणा, 27 मार्च से 27 मई 2028 तक चलेगा महापर्व

अगला लेख