100 में से 82 को ही मिला हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम, 2024 में बीमा कंपनियों ने खूब रिजेक्‍ट किए दावे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (17:29 IST)
finance health insurers settled only 82 of claims in 2024 :   स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान दायर कुल दावों में से 15,100 करोड़ रुपए या 12.9 प्रतिशत दावों को खारिज कर दिया। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की 2023-24 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, सामान्य तथा एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के स्वास्थ्य बीमा के तहत मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान कुल 1.17 लाख करोड़ रुपए के दावों में से केवल 83,493.17 करोड़ रुपये या 71.29 प्रतिशत का भुगतान किया गया। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस क्‍लेम करने वाले 100 पॉलिसी होल्‍डर में से 82 को ही बीमा कंपनियों ने पैसा दिया।
 
रिपोर्ट कहती है, इसके अलावा बीमा कंपनियों ने 10,937.18 करोड़ रुपये (9.34 प्रतिशत) के दावों को खारिज कर दिया, जबकि बकाया दावों की कुल राशि 7,584.57 करोड़ रुपये (6.48 प्रतिशत) थी। बीमा कंपनियों के पास 2023-24 के दौरान करीब 3.26 करोड़ स्वास्थ्य बीमा दावे आए, जिनमें से 2.69 करोड़ (82.46 प्रतिशत) दावों का निपटारा किया गया।
 
इरडा ने कहा, प्रति दावे के लिए भुगतान की गई औसत राशि 31,086 रुपये थी। निपटाए गए दावों की संख्या के संदर्भ में 72 प्रतिशत दावे टीपीए (तृतीय-पक्ष व्यवस्थापक) के जरिये निपटाए गए और शेष 28 प्रतिशत दावे आंतरिक प्रणाली के माध्यम से निपटाए गए। दावों के निपटान के तरीके के संदर्भ में कुल दावों का 66.16 प्रतिशत नकद रहित तरीके से तथा अन्य 39 प्रतिशत को प्रतिपूर्ति तरीके (मोड) से निपटाया गया।
 
वित्त वर्ष 2023-24 में साधारण व स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने व्यक्तिगत दुर्घटना और यात्रा को छोड़कर स्वास्थ्य, बीमा प्रीमियम के रूप में 1,07,681 करोड़ रुपए एकत्र किए, जो इससे पिछले वर्ष की तुलना में करीब 20.32 प्रतिशत की वृद्धि है।
 
साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने व्यक्तिगत दुर्घटना तथा यात्रा बीमा के तहत जारी योजनाओं के अलावा 2.68 करोड़ स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 57 करोड़ लोगों को ‘कवर’ किया। मार्च, 2024 के अंत में 25 साधारण बीमाकर्ता और आठ एकल स्वास्थ्य बीमाकर्ता थे।
 
10 लाख से ज्यादा कवर : सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियां न्यू इंडिया, नेशनल और ओरिएंटल इंश्योरेंस विदेशों में स्वास्थ्य बीमा का कारोबार कर रही हैं। इन्होंने 2023-24 के दौरान स्वास्थ्य, व्यक्तिगत दुर्घटना और यात्रा बीमा से 154 करोड़ रुपए का सकल प्रीमियम प्राप्त किया और 10.17 लाख लोगों को ‘कवर’ किया। गत वित्त वर्ष में बीमा उद्योग ने व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के अंतर्गत कुल 165.05 करोड़ लोगों को ‘कवर’ किया।
 
इसमें सरकार की प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) और ई-टिकट यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी यात्रा बीमा के तहत 90.10 करोड़ लोगों को ‘कवर’ किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत सुरक्षा के मामले में भाग्यशाली नहीं है, जानिए रक्षामंत्री राजनाथ ने क्यों कहा ऐसा

सरयू मां की गोद में बनेगा 'पंचवटी द्वीप', जहां त्रेता युग का होगा अहसास

भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर विवाद, मोदी के मंत्री प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार

राम लला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को नहीं 11 जनवरी को, जानिए क्या है वजह?

सभी देखें

नवीनतम

एआर रहमान से लेकर ईशा देओल तक, साल 2024 में इन सेलेब्स का हुआ तलाक

मनुवादी सोच के कारण दलितों और आदिवासियों के साथ हो रही बर्बरता : राहुल गांधी

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में आयुर्वेद की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता को रेखांकित किया

ICC साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर पुरस्कार की दौड़ में कोई भारतीय नहीं

इंदौर में साइबर ठगों का आतंक, इस साल 60 करोड़ का लगाया चूना

अगला लेख