वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के ताजा सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है। एसोचैम ने ‘विश्व युवा दिवस’ की पूर्व संध्या पर यह सर्वेक्षण जारी किया। देशभर में कराए गए इस सर्वेक्षण में 16 से 21 वर्ष के 2,000 युवाओं के साथ बातचीत की गई। युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है।
सर्वेक्षण में 75 प्रतिशत ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान ब्रांडेड सौदर्य प्रसाधनों की उनकी खरीद 65 प्रतिशत बढ़ गई है। 58 प्रतिशत ने कहा कि सौंदर्य प्रसाधनों पर उनका खर्च बढ़ा है। दिल्ली के युवा इस मामले में दूसरे शहरों के मुकाबले आगे हैं।
उन्होंने कहा कि कपड़े, परिधान, मोबाइल और सौंदर्य प्रसाधन पर उनका खर्च 6,000 रुपए महीने से अधिक हो गया है।
एसोचैम महासचिव डीएस रावत के अनुसार वर्ष 2003 में जहां युवाओं का कपड़े और क्रीम, पाउडर पर खर्च 1,500 रुपए के आसपास था वहीं अब यह कई गुणा बढ़कर 6,000 रुपए महीने से आगे निकल गया है।
युवा वर्ग में कइयों का मानना है कि हाल के कुछ वर्षों में उनका मोबाइल और कपड़ों पर खर्च तेजी से बढ़ा है। (
भाषा)