मन की मालिक वीना मलिक

Webdunia
कुछ प्रतिभाएँ ऐसी होती हैं कि वे बहुत कुछ बेहतर न कर पाने के कारण अन्यान्य कारणों से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस तरह की तरह की प्रतिभाओं को मीडिया में भी अच्छा खासा कवरेज मिलता है, टीवी पर शोज मिलते हैं, पैसा मिलता है और शोहरत भी मिलती है। इस तरह की प्रतिभाओं में पाकिस्तान की अत्रिनेत्री और सेलिब्रिटी बन चुकी वीना मलिक का भी नाम लिया जा सकता है ।
ND

हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद से ही वीना मलिक भी सुर्खियों में हैं। इन सुर्खियों में बने रहने का एक बड़ा कारण तो यही है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ की तथाकथित माशूका बताई जाती हैं या तथाकथित रूप से मोहम्मद आसिफ को उनका आशिक बताया जाता है। उन्हें रिएलिटी शो बिग बॉस में भी जो इंट्री मिली थी उसका भी एक बड़ा कारण यही संबंध बताया जाता है।

जब दो अन्य क्रिकेटरों के साथ मोहम्मद आसिफ को दोषी करार दिया गया तो अपने आप ही वीना मलिक भी लाइम लाइट में आ गई हैं। हाल ही में वीना ने यह बयान दिया है कि वे पहले ही पाकिस्तानी मीडिया को चेताती रही हैं कि मोहम्मद आसिफ पाक-साफ नहीं हैं और उस पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए। वीना ने यह भी बयान दिया था कि उन्होंने इस पाक क्रिकेटर के बारे में यह भी साफ-साफ कहा है कि उसके सट्टेबाजों से संबंध रहे हैं।

इसमें कोई दो मत नहीं कि अब स्पॉट फिक्सिंग मामले में यह साफ हो चुका है कि कुछ पाक क्रिकेटर दोषी हैं, लेकिन इसके साथ ही यह भी साफ हो चुका है कि वीना मलिक इसी तरह की प्रतिभा हैं कि वे अपनी प्रतिभा की बदौलत नहीं, बल्कि किसी के संबंध के साथ की वजह से सुर्खियाँ हासिल करती हैं। बिग बॉस में उनके नाटक को तमाम दर्शकों ने देखा और अश्मित पटेल के साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर भी उनके नाटकों के कई अर्थ निकाले गए थे।

यूँ तो वे पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं और कुछ फिल्मों में काम करके वे कोई बेहतर हासिल नहीं कर सकी हैं, किंतु बिग बॉस में आने के कारण उन्हें जो एक बड़ा एक्सपोजर मिला है वह उन्हें और शोहरत दिला रहा है। बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा। वे पाक क्रिकेटर के साथ अपने संबंधों के कारण भले ही बदनाम हुई हैं, लेकिन इसके जरिए उन्होंने अच्छा खासा नाम तो कमा ही लिया है। जाहिर है यह सब उन्होंने अपने मन की मालिक होने की वजह से ही हासिल किया है। उन्होंने वही किया, जो उनके मन ने कहा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

महाशिवरात्रि पर शिव को चढ़ाएं भांग की ठंडाई का भोग, जान लें कैसे करें तैयार?

एग्जाम की तैयारी के लिए ये हैं मेजिकल टिप्स, नहीं भूलेंगे बार-बार और बना रहेगा आत्मविश्वास

पीरियड्स की डेट हो जाती है डिले तो इस देसी ड्रिंक से मिलेगी राहत

वर्कआउट के बाद भी बढ़ रहा है वजन? जानिए क्या है वजह

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को चढ़ाएं ये विशेष भोग, जानें रेसिपी

सभी देखें

नवीनतम

महर्षि दयानन्द सरस्वती के 5 विशेष कार्य जिनके कारण रखा जाता है उन्हें याद

आंखें निकालीं, जीभ काटी, शरीर से चमड़ी उधेड़े जाने पर भी नहीं कुबूला इस्लाम, जानिए संभाजी की शूरता और बलिदान की महागाथा

हड्डियों की मजबूती से लेकर ब्लड शुगर कंट्रोल में बहुत फायदेमंद है व्रत में खाई जाने वाली ये चीज, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

केमिकल फ्री स्किन चाहते हैं तो इस नैचुरल फेस मास्क को आजमाएं, भूल जाएंगे पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट

सफेद बालों को नेचुरली काला करने के लिए बहुत असरदार है ये DIY नुस्खे