हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद से ही वीना मलिक भी सुर्खियों में हैं। इन सुर्खियों में बने रहने का एक बड़ा कारण तो यही है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ की तथाकथित माशूका बताई जाती हैं या तथाकथित रूप से मोहम्मद आसिफ को उनका आशिक बताया जाता है। उन्हें रिएलिटी शो बिग बॉस में भी जो इंट्री मिली थी उसका भी एक बड़ा कारण यही संबंध बताया जाता है।
जब दो अन्य क्रिकेटरों के साथ मोहम्मद आसिफ को दोषी करार दिया गया तो अपने आप ही वीना मलिक भी लाइम लाइट में आ गई हैं। हाल ही में वीना ने यह बयान दिया है कि वे पहले ही पाकिस्तानी मीडिया को चेताती रही हैं कि मोहम्मद आसिफ पाक-साफ नहीं हैं और उस पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए। वीना ने यह भी बयान दिया था कि उन्होंने इस पाक क्रिकेटर के बारे में यह भी साफ-साफ कहा है कि उसके सट्टेबाजों से संबंध रहे हैं।
इसमें कोई दो मत नहीं कि अब स्पॉट फिक्सिंग मामले में यह साफ हो चुका है कि कुछ पाक क्रिकेटर दोषी हैं, लेकिन इसके साथ ही यह भी साफ हो चुका है कि वीना मलिक इसी तरह की प्रतिभा हैं कि वे अपनी प्रतिभा की बदौलत नहीं, बल्कि किसी के संबंध के साथ की वजह से सुर्खियाँ हासिल करती हैं। बिग बॉस में उनके नाटक को तमाम दर्शकों ने देखा और अश्मित पटेल के साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर भी उनके नाटकों के कई अर्थ निकाले गए थे।
यूँ तो वे पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं और कुछ फिल्मों में काम करके वे कोई बेहतर हासिल नहीं कर सकी हैं, किंतु बिग बॉस में आने के कारण उन्हें जो एक बड़ा एक्सपोजर मिला है वह उन्हें और शोहरत दिला रहा है। बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा। वे पाक क्रिकेटर के साथ अपने संबंधों के कारण भले ही बदनाम हुई हैं, लेकिन इसके जरिए उन्होंने अच्छा खासा नाम तो कमा ही लिया है। जाहिर है यह सब उन्होंने अपने मन की मालिक होने की वजह से ही हासिल किया है। उन्होंने वही किया, जो उनके मन ने कहा।