रतलाम-महू ब्रॉडगेज के लिए और करें इंतजार

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2012 (00:41 IST)
रेलवे रतलाम-महू के बीच आमान परिवर्तन का कार्य धन की कमी के चलते इस वर्ष नहीं कर पाएगा। चालू वित्त वर्ष में इस कार्य के लिए 29 करोड़ रु. का बजट ही मिला है। मीटरगेज पर इंजन खराब होने और रखरखाव की समस्या थी। इसे दूर करने के लिए विशेषज्ञों की समिति के माध्यम से कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।


मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) लोकेशनारायण अग्रवाल ने शुक्रवार को मंडल कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि चालू वित्त वर्ष में रतलाम से फतेहाबाद तक के रेल खंड में आमान परिवर्तन प्रस्तावित था, मगर फंड की कमी से उसे पूरा नहीं किया जा सका। इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे भी सर्वे व निर्माण विभाग देख रहा है। बड़ी योजना होने से इसे पूर्ण करने में वक्त लगेगा।


रतलाम-महू मीटरगेज पर इंजन व कोच खराब होने की समस्या रही है और इसे दूर करने के पूरे प्रयास किए गए हैं। पिछले दिनों विशेषज्ञों की समिति ने महू जाकर 20 इंजनों का परीक्षण किया है। खराब कोच भी बदले गए हैं।

Show comments