इन बाइक्स ने मचाई 2014 में धूम

Webdunia
भारत में लोग अक्सर बाइक चलाना पसंद करते हैं। कई लोग अपने जीवनसाथी के साथ हाईवे में बाइक दौड़ाने का मजा लेते नजर आते हैं। भारत में दूसरे देशों के मुकाबले कार मार्केट उतना बड़ा नहीं है, जिसके चलते भारत में लोगों के बीच बाइक दौड़ाने की दीवानगी खूब देखी जाती है। आजकल बाजार में हर मॉडल की बाइक मौजूद है, लेकिन कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो अपने माइलेज, लुक और पावर के हिसाब से टॉप पर बरकरार हैं और लोगों के बीच इनकी चर्चाएं भी खूब हो रही हैं। जानिए वर्ष 2014 में कौनसी बाइक्स रहीं लोगों की पसंद   



बजाज डिस्कवर :  बजाज डिस्कवर स्पोर्टी लुक व बेहतर माइलेज वाली बेहतरीन बाइक है। डिस्कवर के अच्छे माइलेज के चलते भारत में मुख्यतः युवा व सर्विस क्लास के लोग इस बाइक को लेना पसंद करते हैं। इसके बढ़िया लुक के चलते यह बाइक लोगों के बीच स्टाइल स्टेटमेंट भी बनी हुई है। डिस्कवर 125 सीसी के दो वर्जन मार्केट में उपलब्ध है। इसकी मौजूदा कीमत 50 हजार रुपए है। 
बजाज पल्सर :  बजाज पल्सर के आने के साथ भारत में स्पोर्ट बाइक का ट्रेंड शुरू हुआ था और आज भी यह बाइक अपने बेहद अलग फीचर व लुक के चलते मार्केट में छाई हुई है। भारत में पल्सर आज युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने बाइकों में से एक है। पल्सर मार्केट में कई वर्जन में उपलब्ध है। यह बाइक 135 सीसी से लेकर 150 सीसी, 180  सीसी, 200 एनएस, और 250 एफ के विभिन्न मॉडल में उपलब्ध है। पल्सर मार्केट में डीटीएस टेक्नोलॉजी लगी हुई है जिसके चलते यह तय है कि आपको बेहतरीन माइलेज मिलेगा। पल्सर बाइक की मार्केट रेंज 60000 से 90000 तक है।
हीरो बाइक एनएक्सजी :  हीरो बाइक अपने माइलेज के लिए जानी जाती है और हीरो एनएक्सजी भी उन लोगों के लिए है  जो अपनी बाइक से बेहतर माइलेज की अपेक्षा रखते हैं। हालांकि बॉडी क्वालिटी तो उतनी बेहतर नहीं है फिर भी लोग इस  बाइक को खूब पसंद कर रहे हैं। नई हीरो एनएक्सजी का मार्केट प्राइस 46 हजार रुपए है। बाइक का प्रति लीटर माइलेज  65 किमी प्रति लीटर है।
रॉयल इनफील्ड क्लासिक :  भड़कीली बॉडी व एक अलग साउंड के साथ यह बाइक उन लोगों के लिए है, जो रॉयल लाइफ स्टाइल के शौकीन हैं। इस बाइक में 350 सीसी का इंजन है और इसकी आवाज के कहने ही क्या जहां से गुजरती है लोगों को  अपनी तेज-तर्रार आवाज से आगाह करती चली जाती है। इस बाइक का लुक बडा़ गजब का है। हालांकि माइलेज  के लिहाज से यह बाइक उतनी बढ़िया नहीं है। इस बाइक का मार्केट प्राइस 1.30 लाख रुपए है।  
होंडा शाइन :  एक्टिवा स्कूटर के युवाओं के बीच में छा जाने के बाद, जापान की होंडा कंपनी अपनी मिड रेंज बाइक शाइन के साथ लोगों के बीच बेहद पसंदीदा बाइक में एक बाइक बन गई है। शाइन में हर कुछ है जो कुछ मिडिल क्लास व्यक्ति को बाइक में चाहिए। शाइन बेहतरीन माइलेज, इंजन व परफरमेंश के हिसाब से लाजवाब बाइक है और इसके पीछे का लुक बेहद उम्दा है। इसका शो रूम प्राइस 48 हजार से 56 हजार के बीच है।
यामाहा फैजर :  यामाहा फैजर यामहा कंपनी की एक बेहतरीन बाइक है। इस बाइक में लुकिंग से लेकर, स्टाइल, परफार्मेंश, एसीलरेशन से लेकर हर चीज मौजूद है। इसका मार्केट प्राइज 80 हजार रुपए है। इसमें 180 सीसी का इंजन है।   
हीरो सीबीजेड एक्सट्रीम :  यह बाइक अपने भड़कीले लुक के साथ लोगों की पसंदीदा बाइक बनी हुई है। इसका मार्केट प्राइस करीब 70  हजार रुपए है।
केटीएम ड्यूक :  यह स्पोर्ट बाइक के बीच में एक स्टाइलिश व रेट के हिसाब से मध्यम दर्जे की गाड़ी है। यह बाइक लोगों के बीच अपने बेस्ट डिजाइन व लुक के लिए जानी जाती है। इस बाइक की लोगों के बीच बढ़ती चाहत के चलते करिज्मा  और पल्सर जैसी बाइक इससे खौफ खाने लगी है। ड्यूक दो वर्जन 200 सीसी व 390 सीसी में आ रही है। जिसका शोरूम प्राइस क्रमशः 1.3 लाख और 1.7 लाख है।
बजाज प्लेटिना :  बजाज कंपनी की यह बाइक उन लोगों के लिए है जिन्हें पावर व लुक को छोड़कर माइलेज की फिक्र है। प्लेटिना में एक ऐसी बात है जो इसे और सभी ज्यादा माइलेज वाली बाइकों से अलग खड़ा करती है। इसका माइलेज 72  किमी प्रति लीटर है जो एक बेहतरीन माइलेज है, वहीं रेट के मामले में भी प्लेटिना सस्ती है इसका मार्केट प्राइस 410,00 रुपए है।
Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

शख्‍स ने शौचालय से की ऑनलाइन सुनवाई, हाईकोर्ट ने की अवमानना की ​​कार्यवाही

लालू प्रसाद यादव 13वीं बार बने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बताया- उम्मीदवारों को किस आधार पर मिलेंगे टिकट

जाकिर नाइक से प्रभावित गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी, बम बनाने में माहिर है : आंध्रप्रदेश पुलिस का खुलासा

ब्रिटेन में नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म, भारतीय मूल के व्यक्ति को उम्रकैद

Devendra Fadnavis : उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का कटाक्ष, विजय रैली में रुदाली भाषण