साल 2016 : एनआरआई ने किया गौरवान्वित

Webdunia
नई दिल्ली। भारत के बाहर रह रहे भारतीयों ने अपनी उपलब्धियों से भारत को और उस देश को गौरवान्वित किया जहां वह रहे रहे हैं। सविता वैद्यनाथन, करण बिलिमोरिया, कमला हैरिस आदि साल 2016 की इसी सूची के नाम हैं।
अमेरिका में पहली बार भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला सविता वैद्यनाथन को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टीनो शहर की नई मेयर निर्वाचित किया गया। क्यूपर्टीनो शहर एप्पल के मुख्यालय की वजह से जाना जाता है।
 
ब्रिटेन के ‘रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जंस’ की ओर से दिया जाने वाला वहां का प्रतिष्ठित ‘हंटेरियन प्रोफेसरशिप एंड द मेडल फॉर 2017’ लंदन के एक जानेमाने भारतीय मूल के हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन अनन शेट्टी को स्टेम सेल की मदद से जोड़ों की हड्डी को ठीक करने में उनके अनुसंधान के लिए दिया गया। फरवरी में भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी लॉर्ड करण बिलिमोरिया को प्रतिष्ठित कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल के सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
 
सिंगापुर में भारतीय मूल के एक शीर्ष वकील देवेंद्र सिंह को पेरिस स्थित ‘इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कमीशन’ के उपाध्यक्ष के तौर पर नामित किया गया। ‘इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स कमीशन’ निजी क्षेत्र का वैश्विक कारोबारी संगठन है और वैश्विक कारोबार एवं वाणिज्य में इसकी केंद्रीय भूमिका है।
 
अमेरिका के चुनाव में दो महिलाओं सहित भारतीय मूल के चार व्यक्तियों ने जीत दर्ज की और अमेरिकी कांग्रेस में निर्वाचित हुए। सीनेट के लिए निर्वाचित कमला हैरिस और प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति और रो खन्ना ने पहली बार लोकतंत्र के गढ़ों में से एक में प्रवेश किया है।
 
इंजीनियरिंग कर रहे 13 भारतीय छात्रों के एक समूह ने जुलाई में नासा की प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता में ‘टीम स्पिरिट अवॉर्ड’ जीता। यह प्रतियोगिता रिमोट के जरिए संचालित होने वाले वाहनों को शुरू से डिजाइन करने और बनाने के लिए आयोजित की गई। 
 
मुंबई स्थित मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट की टीम ‘स्क्रूड्राइवर्स’ ने नासा जॉनसन स्पेस सेंटर के न्यूट्रल ब्योएंसी लैब में आयोजित मेट इंटरनेशनल आरओवी कंपीटिशन में ‘अलोहा टीम स्पिरिट’ पुरस्कार जीता। इस टीम का मुकाबला चीन, स्कॉटलैंड, रूस, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड, मेक्सिको, नॉर्वे, डेनमार्क, मिस्र, तुर्की अैर पोलैंड जैसे देशों की 40 टीमों से था।
 
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई तथा अमेरिका में मैकिन्ज़े के चेयरमैन विक्रम मल्होत्रा सहित चार भारतीय अमेरिकी उन 42 प्रख्यात पेशेवरों में शामिल हैं जिन्हें देश को सृदृढ़ करने तथा उसके लोकतांत्रिक तानेबाने को मजबूत बनाने में योगदान के लिए प्रतिष्ठित प्रवासी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल पुरस्कार से सम्मानित लेखक भारती मुखर्जी, पीबीएस न्यूज आवर एंकर तथा वरिष्ठ संवाददाता हरि श्रीनिवासन, मल्होत्रा तथा पिचई को कारनेगी कॉर्पोरेशन के ‘ग्रेट इमीग्रांट्स : द प्राइड ऑफ अमेरिका ऑनर से सम्मानित किया गया है।
 
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सितंबर में भारतीय अमेरिकी चिकित्सक एवं लेखक अब्राहम वर्गीज को चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अमेरिका के सबसे बड़े ह्यूमैनिटीज पुरस्कार ‘नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल’ से सम्मानित किया है। स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर अब्राहम वर्गीज ने ‘माई ओन कंट्री’ और ‘कटिंग फॉर स्टोन’ समेत कई प्रसिद्ध पुस्तकें लिखी हैं।
 
अमेरिका में भारतीय अमेरिकी इंजीनियर प्रदीप गुप्ता कैलिफोर्निया राज्य में साउथ सान फ्रांसिस्को शहर के महापौर चुने गए हैं। आईआईटी चेन्नई के पूर्व छात्र रहे प्रदीप गुप्ता ऐसे दूसरे भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें कैलिफोर्निया शहर का महापौर चुना गया है। (भाषा)  
Show comments

जरूर पढ़ें

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना

मनोज जरांगे ने फिर भरी हुंकार, शुरू किया मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान, 24 सीटों पर दिखा वोटर्स का उत्साह, किसकी नैया होगी पार?

Weather Updates: दिल्ली में बारिश के आसार, जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

शिवसेना MLA गायकवाड़ ने फिर दिया विवादित बयान, कांग्रेसी को दफना देंगे

सबसे बड़ा सवाल, क्‍या भाजपा वर्ष 2014 को जम्‍मू कश्‍मीर में दोहरा पाएगी

यूपी में हमले भेड़िए ने किए या नहीं, विशेषज्ञों ने उठाए सवाल

अगला लेख