ऐश्वर्या रॉय बच्चन और खान तिकड़ी

Webdunia
ऐश्वर्या ने जब बॉलीवुड में करियर शुरू किया था, तबसे लेकर अब तक बॉलीवुड में खान तिकड़ी का दबदबा है। खान तिकड़ी यानी कि आमिर, शाहरुख और सलमान। इन तीनों हीरो की हीरोइन बनने की ख्वाहिश हर हीरोइन की रहती है। ये तीनों बड़े बैनर्स के लिए फिल्में करते हैं और पिछले कुछ वर्षों में ज्यादातर हिट फिल्मों से इनका नाम जुड़ा हुआ है। ऐश्वर्या ने कुछ फिल्में इनके साथ की, लेकिन बाद में उनके संबंध खराब हो गए। इसका खामियाजा ऐश को भी भुगतना पड़ा और ऐसी कई फिल्में होंगी, जो ऐश कर सकती थीं, लेकिन नहीं कर पाईं। 

ऐश बनाम किंग खान
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अच्छे संबंध थे। दोनों ने ‘मोहब्बतें’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्में भी की, लेकिन सलमान के कारण दोनों के बीच गलतफहमी पैदा हो गई। शाहरुख की होम प्रोडक्शन ‘चलते-चलते’ में पहले रानी मुखर्जी की जगह ऐश्वर्या राय थीं। जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थीं तब सलमान खान सेट पर पहुँच गए और उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। शाहरुख ने विवाद की जड़ ऐश्वर्या को माना और सलमान से उनकी दोस्ती में कोई दरार न पैदा हो, इ‍सलिए उन्होंने ऐश्वर्या को फिल्म से बाहर निकालकर रानी को ले लिया। साथ ही यह फैसला कर लिया कि वे भविष्य में ऐश के साथ काम नहीं करेंगे।

ऐश को भी शाहरुख का यह व्यवहार पसंद नहीं आया और उन्होंने भी शाहरुख के साथ फिल्म करने में कोई रूचि नहीं ली। हाल ही में शाहरुख को अपने व्यवहार पर पछतावा हुआ और उन्होंने ऐश्वर्या से माफी भी माँगी। यदि भविष्य में ऐश उनके साथ कोई फिल्म करती हैं तो माना जा सकता है कि उन्होंने किंग खान को माफ कर दिया।

ऐश बनाम परफेक्शनिस्ट खान
बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन अब तक साथ फिल्म नहीं कर पाए हैं। दोनों में संबंध सामान्य नहीं हैं और इसकी वजह है फिल्म मंगल पांडे। आमिर और ऐश ‘मंगल पांडे’ में साथ काम करने वाले थे। जब इस फिल्म पर से सहारा ग्रुप ने अपने हाथ खींच लिए तो ऐश्वर्या ने भी इस फिल्म से हटने का फैसला कर लिया। ऐन मौके पर किसी भी कलाकार का फिल्म करने से इंकार करना पूरे शूटिंग शेड्यूल को गड़बड़ा देता हैं।

ऐश्वर्या के इस कदम से आमिर खान बेहद नाराज हुए। आमिर किसी को भी आसानी से माफ नहीं करते हैं। उन्होंने कोई घोषणा तो नहीं की, लेकिन इस घटना के बाद कोई भी आमिर के पास ऐश्वर्या को नायिका बनाने का प्रस्ताव लेकर नहीं गया।

ऐश बनाम सल्लू
ऐश्वर्या और सलमान की प्रेम कहानी और उसका अंत सभी को पता है। सलमान को ऐश पसंद करती थीं, लेकिन सलमान के व्यवहार के कारण दोनों में ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद ऐश और सलमान ने सुलह करने की कोई कोशिश भी नहीं की।
Show comments

बॉलीवुड हलचल

'बिग बॉस' का ऑफर ठुकरा चुकी हैं सलमान खान की ये एक्ट्रेस, बोलीं- बेकार बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती...

20 दिन लद्दाख में और 8 दिन ठंडे पानी में शूट करेंगे सलमान खान, बैटल ऑफ गलवान में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे सलमान खान

'हैरी पॉटर' एक्ट्रेस एमा वॉटसन की ड्राइविंग पर 6 महीने का बैन, लाखों का जुर्माना भी लगा

गोल्ड स्म‍गलिंग केस में बुरी फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव, एक साल की हुई सजा

अहान पांडे-अनीत पड्डा के इंटीमेट सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, सैयारा को मिला यह सर्टिफिकेट

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म