अभ्यास मैच में भारत की हार

Webdunia
सोमवार, 21 सितम्बर 2009 (11:13 IST)
कप्तान डेनियल विट्टोरी और तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने चैम्पियन्स ट्रॉफी से पूर्व यहाँ खेले गए अभ्यास मैच में भारत को 103 रन के विशाल अंतर से हरा दिया।

302 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कभी भी स्कोर के नजदीक पहुँचती नहीं दिखी और 40.3 ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत की ओर से सबसे अधिक 41 रन ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके भी लगाए। नायर के अलावा राहुल द्रविड़ ने 37, सुरेश रैना ने 31 और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 25 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से बॉन्ड, विट्टोरी और जेकब ओरम ने 2-2 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज डेरेल टफी और जीतन पटेल को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 301 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करके धोनी के माथे पर चिंता की लकीरें पैदा कर दी।

न्यूजीलैंड के लिए निचले क्रम में नील ब्रूम ने 46 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके पहले मार्टिन गप्टिल (63) और जेसी राइडर (57) ने किवी टीम को मजबूती दी थी।

भारत की ओर से यूसुफ पठान ने 46 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा बेहद किफायती साबित हुए, लेकिन आरपी सिंह, प्रवीण कुमार और ईशांत शर्मा की पेस तिकड़ी खासा महँगा साबित होने के बावजूद कोई भी असर नहीं छोड़ पाई।

आरपी ने अपने आठ ओवरों में 66, प्रवीण ने पाँच ओवरों में 48 और ईशांत ने सात ओवरों में 49 रन लुटा दिए। भारत इस मैच में सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर और ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह के बिना मैदान पर उतरा था।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार