बराक ओबामा एनआरआई की नजर में

Webdunia
- बीएस भंडारी

डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी बरॉक ओबामा के राष्ट्रपति पद पर चुने जाने से प्रवासी भारतीयों में प्रसन्नता की लहर फैलना स्वाभाविक है। लगभग एक चौथाई भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन में काम करते रहे मगर कुल मिलाकर अधिकांश भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने डेमोक्रेट बरॉक ओबामा को ही आदर्श प्रत्याशी माना था।

  चुनाव पूर्व किए गए सर्वेक्षण में प्रवासी भारतीयों में 81 प्रश ओबामा की जीत चाहते थे। ओबामा की जीत में अमेरिका में रहने वाले 23 लाख भारतीय मूल के मतदाताओं की सार्थक भूमिका रही है। इन लोगों को ओबामा अपने जैसा व्यक्ति लगता है      
चुनाव पूर्व किए गए सर्वेक्षण में प्रवासी भारतीयों में 81 प्रश ओबामा की जीत चाहते थे। ओबामा की जीत में अमेरिका में रहने वाले 23 लाख भारतीय मूल के मतदाताओं की सार्थक भूमिका रही है। इन लोगों को ओबामा अपने जैसा व्यक्ति लगता है। जॉन मेकैन, जॉर्ज बुश या रिपब्लिकन पार्टी के लोगों से वे स्वयं को अलग समझते हैं।

राष्ट्रपति चुनाव अभियान में बीस प्रत्याशियों ने 150 करोड़ डॉलर से अधिक रकम प्राइमरी और जनरल चुनाव में खर्च की। वैसे तो अमेरिका में रहने वाले मुसलमान परंपरागत रूप से रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मत देते आए हैं।

अमेरिका में 40 लाख मुस्लिम मतदाता हैं। मगर इस बार उनमें से अनेक ने डेमोक्रेट प्रत्याशी बरॉक ओबामा के पक्ष में मत दिया है। ओबामा मुस्लिम नहीं हैं। मगर मेकैन समर्थकों ने एक ऐसा पोस्टर लगाया है जिसमें उसे पगड़ी बाँधे मुस्लिम वेशभूषा में दिखाया गया है।

अटलांटा जार्जिया की जिना सिम्स ने स्वीकार किया कि वे बदलाव चाहती हैं और उसने ओबामा के पक्ष में मत दिया है। जॉर्जिया राज्य सामान्यतः रिपब्लिकन समर्थक माना जाता है। वहाँ रहने वाले ट्रक चालक ब्रायन ने बताया कि उसने मेकैन को मत दिया है। वे मेकैन का सम्मान करते हैं और वे अनुभवी हैं।

वजीर्निया में रहने वाले इंदौर के जयसिंह व सुमंगला भंडारी तथा डॉ. रावतमल के परिवारों ने भी डेमोक्रेट प्रत्याशियों का समर्थन किया। स्टन टेक्सास के अधिकांश भारतीयों ने जो स्वामीनारायण, हरेराम हरेकृष्ण व मीनाक्षी मंदिर के खास भक्त हैं, ओबामा के पक्ष में मत दिया। भारतीय चिकित्सक भी ओबामा का प्रचार करते दिखे। नासा के भारतीय वैज्ञानिक और हार्विन के दुकानदार भी उत्साहित नजर आए।

स्टन जॉर्ज बुश का गृहनगर है फिर भी रिपब्लिकनों का जोर नजर नहीं आया। फिलाडेल्फिया के रिचर्ड थेचर तथा अनेक वरिष्ठ नागरिक भी बदलाव के पक्ष में नजर आए। उनका सोच था कि हमें ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो हमारा बोझ उठा सके। शायद इसीलिए ओबामा जीत गए। (नईदुनिया)

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान! सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री