क्या कहती है आपकी लाइफ लाइन

आपकी कहानी, रेखाओं की जुबानी

Webdunia
WD
हाथ की रेखाओं से हमें कई बातों का संकेत मिलता है। हमारी हथेली में स्पष्ट रूप से दिखाई देने वाली रेखाओं में लाइफ लाइन का सबसे ज्यादा महत्व होता है। इसका ओरीजिन तर्जनी (फर्स्ट फिंगर) के नीचे से लेकर कलाई तक है। इसे ही पूर्ण आयु वाली रेखा कहा जाता है। लाइफ लाइन स्पष्ट, गहरी लेकिन सुंदर हो तो सेहत के साथ लाइफ को भी खुशनुमा बना देती है।

- धागे के समान पतली लाइफ लाइन हो तो वह व्यक्ति अस्वस्थ होने के साथ अकाल मौत का शिकार हो सकता है।
- छोटी लाइफ लाइन कम आयु बताती है। तर्जनी (फर्स्ट फिंगर) से कलाई तक पूर्ण आयु को दर्शाती है। जहाँ रेखा समाप्त हो उतनी लंबाई देखकर आयु जानी जा सकती है।
- कहीं से टूटकर आगे बढ़ी या छिन्न-भिन्न रेखा हो तो उस आयु में दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है या अकस्मात बीमारी से आयु कम होती है।

- चेन के समान जीवन रेखा हो तो ऐसा व्यक्ति नाजुक होगा व परिश्रम से घबराएगा, जल्द थकान व पसीने से तुरंत सराबोर होगा।
- गहरी लाल रंग की जीवन रेखा हो तो ऐसा जातक अत्यधिक गुस्सैल होगा। यदि मंगल पर्वत भी उभरा हो व कटा हो तो ऐसा जातक हत्या कर सकता है।
- यदि गहरी और चौड़ी रेखा दिखाई दे तो ऐसा व्यक्ति असभ्य भी हो सकता है।

- जिनकी लाइफ लाइन पीली आभा लिए हो तो उस जातक को एनिमिया या पीलिया की बीमारी हो सकती है।

- लाइफ लाइन गुरु पर्वत से निकलती हो तो ऐसा व्यक्ति उत्तम आचरण वाला होगा।
- लाइफ लाइन पर जितनी बार क्रॉस होंगे उसको उसके जीवन में उतनी ही बार खतरों से गुजरना पड़ सकता है।

ND
- लाइफ लाइन पर बिन्दु हो या कटी रेखा भी हो तो उस जातक की मृत्यु हार्टअटैक से हो सकती है।
- लाइफ लाइन को चंद्रपर्वत से निकलने वाली रेखा काटे तो उस जातक की मृत्यु जल में डूबकर हो सकती है।
- लाइफ लाइन पर अन्य शाखाओं का होना उसके लाइफ में प्रॉब्लम्स का संकेत देता है।

- लाइफ लाइन को बारीक-बारीक रेखाएँ काटती हो तो उसे पारिवारिक जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ता है।
- लाइफ लाइन से कोई शाखा बुध पर्वत तक जाए तो उस व्यक्ति को व्यापार के क्षेत्र में देश-विदेश में ख्याति दिलाती है।
- लाइफ लाइन के साथ कुछ दूर तक भाग्य रेखा चले तो उसका बुढ़ापा उत्तम कटेगा।

- लाइफ लाइन पर तारे का निशान शुभकारक नहीं होगा उसे तनाव, चिकचिक का सामना करना पड़ेगा।
- लाइफ लाइन पर काला तिल हो तो ऐसे जातक को अकस्मात दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता है।
- लाइफ लाइन मंगल पर्वत पर जाकर समाप्त हो जाए तो उसे किसी हथियार से खतरा हो सकता है।

- लाइफ लाइन पर गोल सर्कल का निशान अकस्मात मृत्यु का संकेत देती है।
- लाइफ लाइन यदि बीच में से कटी हो और उसके साथ कोई अन्य रेखा चल रही हो तो ऐसे जातक के दुर्घटना के योग तो बनेंगे लेकिन दुर्घटना इतनी छोटी होगी कि जिसका असर तनिक-सा होगा।
- लाइफ लाइन के साथ यदि भाग्य रेखा मिल जाए तो ऐसा जातक अपने जीवन में भाग्यशाली होने के साथ लंबी उम्र भी पाएगा।

इस तरह से रेखाओं से सरल और सहज तरीके से आप अपने बारे में जान सकते हैं। परंतु आप यदि अधिक जानकारी चाहते हैं तो किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह लेना चाहिए।

Show comments

Graho ki parade : जून माह में 6 ग्रहों की होगी परेड, आकाश में दिखाई देगा अद्भुत नजारा

Swapna shastra: सपने में यदि दिखाई दें ये 5 घटनाएं तो समझो भाग्य खुल गए

Nautapa 2024: नौतपा यदि तपे नहीं या लू नहीं चले तो क्या होगा नुकसान?

Shani vakri : शनि हो रहे हैं वक्री, ये राशियां रहें संभलकर, साढ़ेसाती का भी होगा भयानक असर

Nautapa 2024: नौतपा में यदि ये 4 पेड़- पौधे लगा दिए तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी, कुंडली के ग्रह भी होंगे मजबूत

Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगी खुशियां, जानिए 29 मई का दैनिक राशिफल

29 मई 2024 : आपका जन्मदिन

29 मई 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

4 जून 2024 को नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बने तो ज्योतिष की नजर में घटेगी ये 3 महत्वपूर्ण घटनाएं

Mithun Sankranti 2024 : मिथुन संक्रांति कब है, क्या है इसका महत्व