शनि जयंती : अशुभ शनि के उपाय

शनि मंत्रों का जाप सबसे सटीक उपाय

पं. उमेश दीक्षित

* शनि का सटीक उपाय : करें शनि मंत्रों का जाप

FILE


इस बार शनि जयंती बुधवार, 28 मई 2014 को पड़ रही है। माह ज्येष्ठ तथा तिथि अमावस्या है। शनिदेव को भगवान आशुतोष शिव ने दंडाधिकारी नियुक्त किया है। वे मनुष्यों के कर्मों का फल, दशा, अंतरदशा, साढ़े साती के रूप में देते हैं।

अशुभ शनि जिन जातकों की पत्रिका में होता है, उन्हें इनके द्वारा प्रदत्त कष्टों से छुटकारे के लिए निम्नलिखित उपायों में से कुछ करना चाहिए -

(1) शनि मंत्रों का जाप सबसे सटीक उपाय है -

( अ) 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:।'
( ब) 'ॐ शं शनये नम:।'

इनका जप लगातार किया जा सकता है तथा शनै:-शनै: कष्टों से राहत पाई जा सकती है।

FILE


(2) तीन काले कुत्तों को तेल लगाकर रोटी खिलाएं।


FILE


(3) काले कपड़े में काली तिल, लोहे की 11 कीलें, लकड़ी के पक्के कोयले बांधकर तथा पानी वाले 11 नारियल अपने पर से उतारकर पूर्व की ओर मुंह करके शनिदेव से प्रार्थना कर बहते पानी में बहा दें।

FILE



(4) शनिवार का व्रत शनि जयंती से प्रारंभ कर शनिदेव की कथा सुनें या पढ़ें।

FILE



(5) बड़ के वृक्ष में, जो पश्चिम दिशा में स्थित हो, गौदुग्ध डालकर उससे भीगी मिट्टी से नित्य तिलक करें तथा सप्त धान्य दान करें।

FILE


(6) बहते जल में शराब बहाएं तथा स्वयं शराब न पिएं।

FILE


(7) शनि की दशा-साढ़े साती इत्यादि में कोई भी अनैतिक कार्य न करें।


(8) अंधे व विकलांग व्यक्तियों की सेवा करें।



(9) हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, शनि स्तोत्र, शनि चालीसा इत्यादि का यथासंभव नित्य पाठ करें।




(10) शनि की अशुभ दशा में मकान न बनवाएं और न ही खरीदें। छाया दान करें।




(11) नित्य सूर्य को अर्घ्य सरसों का तेल मिलाकर दें।

(12) ज्योतिषी की सलाह से नीलम धारण करें।


(13) दुर्गा पाठ-रुद्राभिषेक करें या करवाएं।

(14) नाव की कील या काले घोड़े की नाल (अगले सीधे पैर) की अंगूठी मध्यमा अंगुली में धारण करें।

यह सभी उपाय शनि जयंती से करें तथा शनि कोप से बचें। यह साधारण उपाय हैं, जो हर व्यक्ति कर सकता है। शनि चाहे किसी भी लग्न राशि में हो, अस्त हो, वक्री हो- विशेषकर कुछेक उपाय लगातार 43 दिन किए जाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

ज़रूर पढ़ें

Budh Gochar : बुध का मिथुन राशि में गोचर, 4 राशियों को मिलेगा नौकरी में प्रमोशन

Weekly Horoscope 2024 : कैसा रहेगा मेष से मीन राशियों के लिए नया सप्ताह (जानें 17 से 23 जून)

Shukra Gochar : शुक्र का मिथुन राशि में गोचर, 4 राशियों की चमक जाएगी किस्मत

सुबह करें ये 3 काम, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास

Chanakya niti : चाणक्य के अनुसार इन 6 कारणों से व्यक्ति जल्दी हो जाता है बूढ़ा

सभी देखें

नवीनतम

18 जून 2024 : आपका जन्मदिन

18 जून 2024, मंगलवार के शुभ मुहूर्त

Jyeshtha purnima 2024: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत का महत्व और पूजा विधि तथा उपाय

Vastu for dakshin disha: दक्षिण दिशा में मुख्य द्वार होने पर करें ये 4 अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi : आज और कल दोनों दिन है निर्जला एकादशी, जानें पारण का समय